इन दो फ़ोटो के लीक होने की ख़बर जंगल की आग की तरह फैल गई है। इनमें से पहली फ़ोटो में स्कारलेट ने शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ नहीं पहना है, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने शरीर के निचले हिस्से में कुछ नहीं पहना है।

कई दूसरी वेबसाईटों जैसे ट्विटर में इन तस्वीरों और वेबसाईट लिंक को दोबारा पोस्ट किया गया है। इस बारे में वेबसाईट टीएमज़ेड डॉट कॉम पर रिपोर्ट छपी थी।

वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार की वेबसाईट के एक ब्लॉग के मुताबिक ये तस्वीरें सबसे पहले एक वीडियो वेबसाईट पर दिखी थीं और गुरूवार दोपहर तक इन्हें 6,75,000 बार देखा जा चुका था। टीएमज़ेड के मुताबिक स्कार्लेट ने अपने वकीलों से कहा है कि वो हर वेबसाईट से मांग करें कि वो तस्वीरें को हटा लें।

सुरक्षा

सुरक्षा विशेषज्ञ ग्राहम क्लूली मानते हैं कि सितारों को अपनी नग्न तस्वीरें नहीं खींचनी चाहिए। ‘और हाँ, ऐसी तस्वीरों को इंटरनेट पर नहीं डालना चाहिए। अगर आपका पासवर्ड कमज़ोर है तो हैकर पासवर्ड हैक कर सकते हैं.’

अगर तस्वीरें मोबाईल फ़ोन पर ही रहती हैं तो हैकरों के लिए तस्वीरें चुराना काफ़ी मुश्किल होता है। उसके लिए हैकर को मोबाईल फ़ोन अपने कब्ज़े में करना होता है, या फिर उसमें किसी सॉफ़्टवेयर को डालना पड़ता है। ऐसे कई मामलों की जाँच एफ़बीआई कर रही है।

क्लूली कहते हैं कि हैकर ऐसी तस्वीरों को वेबसाईटों को बेचकर अच्छा खासा धन कमा सकते हैं और ये जानने के लिए हैकिंग के लिए कौन ज़िम्मेदार है, सबसे अच्छा रास्ता ये है कि धन के रास्ते का पीछा किया जाए।

International News inextlive from World News Desk