कानपुर (ब्‍यूरो)। साल 2020 कभी न भूलने वाली यादों के साथ आज विदा हो रहा है। सेहत के साथ ये साल कानपुराइट्स की जेब पर भी काफी भारी पड़ गया। कोरोना काल में लॉकडाउन से उपजी बेरोजगारी के कारण लोगों को बैंकों से अपनी जमा पूंजी को भी निकालना पड़ गया। जिसने कानपुराइट्स के खातों में जमा रकम को कम कर दिया। कानपुराइट्स ने बैकों से इस दौर में खूब पैसा निकाला। इस तथ्य की पुष्टि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से हो रही है।

सिटी वाइज रिपोर्ट

आरबीआई की इस रिपोर्ट में डिस्ट्रिक्ट वाइस बैंकों में डिपॉजिट और क्रेडिट का डाटा सामने आया है। जिसके मुताबिक बैंकों में सभी तरह के डिपाजिट में बीते दो क्वार्टर्स में गिरावट आई है। करंट अकाउंट हो सेविंग्स या एफडी सभी तरह के बैंक डिपाजिट्स में कमी आई है। साथ ही बैंकों से कैश की निकासी बढ़ गई। दोनों क्वार्टर्स के डाटा पर गौर करें तो पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में 1,114 करोड़ रुपए ज्यादा ि1नकाले गए।

कम हुआ डिपॉजिट

फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के शुरुआती दो क्वार्टर्स की इस रिपोर्ट पर गौर करें तो कानपुर में स्थित सभी बैंकों की कुल 639 ब्रांच में सितंबर तक कुल 68,256 करोड़ रुपए का डिपॉजिट था। जबकि पहले क्वार्टर में बैंकों में अकाउंट होल्डर्स के 70.74 हजार करोड़ रुपए जमा थे। इस लिहाज से इन दो क्वार्टर्स के बीच जमा में 2,491 करोड़ रुपए की कमी आई है।

टर्म डिपाजिट में सबसे ज्यादा कमी

आरबीआई की ओर से ट्यूजडे को जारी बैकिंग से जुड़ी इस रिपोर्ट पर गौर करें तो दो तिमाही के बीच अकाउंट होल्डर्स के करंट अकाउंट व अन्य डिपॉजिट में सबसे ज्यादा कमी एफडी व आरडी में आई है। पहली तिमाही में जहां सभी बैंकों में इस मद में 40.52 हजार करोड़ रुपए जमा थे। वहीं दूसरी तिमाही में घट कर 39.12 हजार करोड़ रह गए। इस लिहाज से इसमें 1,406 करोड़ रुपए की कमी आई। इसी तरह से सेविंग्स अकाउंट्स में जमा रकम में भी कमी आई। पहले और दूसरे क्वार्टर के बीच बचत खातों में 969 करोड़ रुपए कम हो गए। जबकि करंट अकाउंट में जमा रकम में 116 करोड़ रुपए की ही कमी आई है।

कोरोना का असर

बैंकों से जुड़े एक्सप‌र्ट्स का मानना है कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत लॉकडाउन से हुई। जोकि पहली तिमाही के 2 महीनों तक जारी रहा। अनलॉक होने के बाद इकोनामिक एक्टिविटीज बढ़ीं। हालांकि दूसरे क्वार्टर में भी हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आए। इनकम घटने से लोगों ने बैंकों में जमा अपनी सेविंग्स को खर्च करना शुरू कर दिया।

डाटा-

तिमाही- कुल डिपॉजिट- क्रेडिट

क्वार्टर1-70,747- 26,673

क्वार्टर2- 68,256- 27,787

क्वार्टर-1- अप्रैल, मई, जून

क्वार्टर-2- जुलाई, अगस्त, सितंबर

डिपॉजिट में ऐसे आई कमी

तिमाही- करंट- सेविंग्स- टर्म

क्वार्टर-1- 4872-25,343-40,532

क्वार्टर-2- 4756-24,374-39,126

नोट- सभी आंकड़े करोड़ में हैं।