इस ख़बर के फैलते ही इस निजी क्लिनिक के बाहर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बच्ची पैदा होने के कई घंटे बाद राष्ट्रपति सार्कोज़ी अस्पताल पहुँचे। हालाँकि दिन में भी वे अस्पताल आए थे, लेकिन यूरोपीय कर्ज़ संकट पर बातचीत के लिए उन्हें जर्मनी जाना था।

राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास इलिसी पैलेस ने कहा है कि इस पर कोई बयान जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि ये एक निजी मामला है। निकोला सार्कोज़ी से शादी से पहले भी कार्ला ब्रूनी का एक बेटा है। जबकि सार्कोज़ी के भी पहले से तीन बेटे हैं।

विकल्प

फ़्रांसीसी मीडिया के मुताबिक़ कार्ला ब्रूनी ने स्थानीय समय के मुताबिक़ रात आठ बजे इस बच्ची को जन्म दिया। गर्भावस्था के दौरान कार्ला ब्रूनी कभी-कभार ही सार्वजनिक स्थानों पर देखी गईं।

एक फ़्रांसीसी अख़बार ली पेरिसियन से बातचीत में एक बार उन्होंने कहा था कि वे अपने बच्चे की तस्वीर कभी भी सार्वजनिक नहीं करेंगी, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में आना वयस्कों का विकल्प होता है।

वर्ष 2008 में निकोला सार्कोज़ी ने कार्ला ब्रूनी से शादी की थी। सार्कोज़ी पहले ऐसे फ़्रांसीसी नेता हैं, जिन्होंने पद पर रहते तलाक़ दिया और फिर शादी भी की। कार्ला ब्रूनी पहले मॉडल और गायिका रह चुकी हैं।

International News inextlive from World News Desk