KANPUR: संजीत का शव तलाशने में भी पुलिस को तीसरे दिन भी सफलता हाथ नहीं। अब मंडे को पांडु नदी में चार मोटरबोट उतारी जाएंगी। संडे को तीन मोटरबोट के जरिए सुचौली से प्रयागराज हाईवे तक, पिपरगवां से प्रयागराज हाईवे के बीच और प्रयागराज हाईवे पुल के नीचे से गंगा नदी की ओर तलाश करती रही।

रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी

बर्रा के संजीत यादव की किडनैपिंग व मर्डर के मामले में पुलिस चारों अपहरणकर्ताओं को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उनसे दोबारा पूछताछ कर संजीत का बैग, मोबाइल फोन और फिरौती वाले बैग व रकम को बरामद करने की कोशिश करेगी। वहीं फरार आरोपित सिम्मी की तलाश के लिए टीम आगरा व नोएडा में दबिश दे रही है। पुलिस अब तक केवल संजीत की बाइक ही बरामद कर सकी है। जबकि अस्पताल से निकलते वक्त संजीत के बाद उसका बैग भी था, जिसमें उसका टिफिन, चार्जर, कुछ दस्तावेज व मरीजों के सैंपल भी थे.साथ ही संजीत के पास उसका अपना मोबाइल फोन भी था, जो अब तक नहीं मिला।

सीओ बोले, कोशिश्ा जारी है

गो¨वदनगर सीओ विकास पांडेय ने बताया कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्होंने जो जानकारी दी, उसके अनुसार उन्होंने संजीत का शव पांडु नदी में, बैग व मोबाइल फोन शास्त्रीनगर नाले में फेंकने की बात कही थी, लेकिन गोताखोरों को लगाने के बावजूद संजीत का बैग व मोबाइल फोन नहीं मिला है। फिरौती की रकम से भरा बैग भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी। इसलिए चारों आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की कोशिश की जा रही है।