टेनिस में ही पुरुषों के एकल मुकाबलों के लिए सोमदेव देवबर्मन ने भी वाइल्ड कार्ड के जरिए ओलंपिक में खेलना पक्का कर लिया है। रूश्मि चक्रवर्ती ने बीबीसी से खास बातचीत में बताया कि ओलंपिक खेलना किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है और ये उनका पहला ओलंपिक है जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अध्यक्ष फ्रांसिस्को रिक्की बिट्टी की ओर से एक पत्र मिला है जिसमें सानिया-रूश्मि को महिलाओं के डबल्स और सोमदेव को पुरुषों के एकल मुकाबलों के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश देने की बात कही गई है।
लंदन ओलंपिक में टेनिस-कोर्ट पर भारत के कुल सात खिलाड़ी खेलेंगे। ये पहला मौका होगा जब किसी ओलंपिक में भारत के इतने टेनिस खिलाड़ी खेलेंगे। बाकी चार खिलाड़ियों के नाम हैं- लिएंडर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, विष्णु वर्धन।
International News inextlive from World News Desk