सानिया भूपति की टीम ने एक साथ दूसरे ग्रैंडस्लैम की ओर बढ़ने के लिए क्वेता पेश्चके और माइक ब्रायन की सेकेंड रैंकिंग वाली टीम को हराकर उलटफेर किया। सेवेंथ रेंकिंग वाली इंडियन टीम ने एक घंटे के अंदर क्वार्टरफाइनल मैच में चेक गणराज्य और अमेरिकी जोड़ी को 6.2, 6.3 से पराजित किया। इंडियन डब्लस ने अपने चारों ब्रेकप्वाइंट बचाने के साथ खुद को मिले पांच चांसेज में से चार को प्वाइंट में कंवर्ट किया।
2010 आस्ट्रेलियाई ओपन के विनर भूपति और सानिया को अब गालिना वोस्कोबोएवा और डेनियल ब्रैसियाली और नूरिया लागोस्टेरा, ओलिवर मराच के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच के विनर का वेट करना होगा। इंडिया के ही लिएंडर पेस भी अपनी रशियन पार्टनर एलीना वेसनीना के साथ लास्टज एट में टॉप रैंकिंग होल्डार लिजेल हुबेर और मैक्स मिर्नयी की टीम से भिड़ेंगे।
अब तक फ्रेंच ओपन
फ्रांस के जो विल्फेड सोंगा ने मंडे 4 जून को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैंस सिंग्लसस के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना दुनिया के नंबर वन प्ले४यर नोवाक जोकोविच से होगा। वोमेंस में मारिया शारापोवा फोर्थ राउंड क्रास करने में सफल रहीं जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन लिना उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
मेंस प्लेयर्स में अर्जेंटीना के नाइंथ रैंक वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के अलावा स्पेन के डेविड फेरर और निकोलस अलमाग्रो ने जीत दर्ज करके नेक्ट्फल राउंड में एंटर कर लिया है। फिफ्थ रैंकिंग वाले सोंगा ने र्फोथ राउंड के कंपटीशन स्विट्ज़रलैंड के 18वें वरीयता प्राप्त स्टानिसलास वारविंका को 6.4, 7.6, 3.6, 3.6, 6.4से शिकस्त दी।