कानपुर (ब्यूरो) मालूम हो कि चुन्नीगंज से नयागंज तक के अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण सैम इंडिया- गुलेरमॉक कंपनी का ज्वाइंट वेंचर कर रहा है। जिसके लिए दो टीबीएम मशीन कानपुर पहुंच भी गई हैं। इन्हें जमीन के अंदर ले जाने के लिए बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन के पास शॉफ्ट बनाए जाने का काम चल रहा है। इसके अलावा अब पालिका स्टेडियम से मेट्रो को मैकराबर्टगंज के पास बीआईसी की जमीन से अंडरग्राउंड ले जाया जाएगा। इसके लिए जमीन का विवाद भी अब सुलझ गया है। जिसके बाद अब मेट्रो के इंजीनियर्स ने सर्वे शुरू कर दिया है।
1087.67 करोड़ से
सैम इंडिया ने दूसरे सेक्शन के कंस्ट्रक्शन के लिए इस बार एफकांस के साथ ज्वाइंट वेंचर किया। इस जेवी ने सबसे कम 1087.67 करोड़ रुपए की बिड दी। सबसे कम बिड प्राइज होने से उन्हें टेंडर अवार्ड किया गया है। अंडरग्राउंड मेट्रो के दूसरे सेक्शन के लिए भी दो टनल बोरिंग मशीनें और आएंगी। वहीं टीपी नगर से नौबस्ता तक एलीवेटेड मैट्रो ट्रैक व स्टेशन के निर्माण के लिए पहले से ही टेंडर फ्लोट किए जा चुके हैं। जिसके लिए 8 कंपनियां आगे आई हैं। इनकी फाइनेंशियल बिड का इवैलुवेशन किया जा रहा है।
अब एक ही मेट्रो डिपो
कॉरीडोर-वन के लिए अब दूसरा मेट्रो डिपो नहीं बनेगा। पहले नौबस्ता में दूसरे मेट्रो डिपो बनाने की प्लानिंग थी, लेकिन अब ऑरेंज लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें पालीटेक्निक डिपो में ही रहेंगी। वहीं पर उनका मेनटीनेंस किया जाएगा।
सेक्शन में क्या बनाएंगी-
- 4.65 किमी लंबा अंडरग्राउंड ट्रैक और रैंप का निर्माण
- तीन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण(नयागंज स्टेशन से अंडरग्राउंड टनल,सेट्रल स्टेशन मेट्रो स्टेशन,झकरकटी मेट्रो स्टेशन, टीपी नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण)
- सभी सिविल वर्क, टनल बनाने का काम, टीपी नगर से एलीवेटेड रैंप बनाने का काम
कॉरीडोर-वन: एक नजर में-
- 23.78 किमी लंबा कॉरीडोर
-15.2 किमी लंबा एलीवेटेड सेक्शन, 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे
- 8.5 किमी लंबा अंडरग्राउंड सेक्शन,7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनेंगे
- 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कोरीडोर पर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू