साइना ने महज़ 26 मिनट चले मैच में आयरलैंड की क्लोई मैगी को 21-10, 21-7 से हरा दिया। अब क्वॉर्टर फ़ाइनल दौर में जगह बनाने के लिए उनका मुक़ाबला हॉन्गकॉन्ग की यिप पुइ यिन से होगा। यिप से साइना एशियाड में हार गई थीं मगर उसके बाद हॉन्गकॉन्ग ओपन में साइना ने उन्हें हराया भी था।

साइना वैसे अच्छे फ़ॉर्म को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें लगता है कि वह चीनी खिलाड़ियों के प्रभुत्व को चुनौती दे सकेंगी। दूसरे दौर की जीत के बाद उन्होंने कहा, "इन दिनों हर लड़की कड़ा मुक़ाबला कर रही है। फिर मैं पूरी तरह फ़िट हूँ और अच्छा खेल भी रही हूँ इसलिए चीनी खिलाड़ियों को हराने का अच्छा मौक़ा होगा। मुझे सिर्फ़ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना है बस."ज्वाला और अश्विनी

भारत के लिए चैंपियनशिप में बुधवार आम तौर पर अच्छा रहा जहाँ ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल में ताइपे की दूसरी वरीयता प्राप्त चेंग वेन सिंग और चिएन यू चिन की जोड़ी को 21-18, 21-18 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। ज्वाला ने मिश्रित युगल में भी अच्छा प्रदर्शन किया जबकि वी दिजू के साथ मिलकर उन्होंने मलेशिया के ओंग जिएन गुओ और चोंग सूक चिन को हराया।

पुरुष एकल वर्ग में इंडोनेशिया के पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन तौफ़ीक हिदायत का एक बार फिर विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया। उन्हें सिंगापुर के वोंग ज़ी लियांग डेरेक ने 21-17, 21-14 से आसानी से परास्त कर दिया। वैसे इस नतीजे से शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई को काफ़ी संतुष्टि हुई होगी क्योंकि वह पहली बार ये ख़िताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के लिन दान भी तीसरे दौर में पहुँच चुके हैं। पुरुष एकल में भारत के पारुपल्ली कश्यप एक उलटफेर करने वाले थे मगर अंतिम गेम में विएतनाम के एनगुयेन तिएन मिन से 20-15 से आगे होने के बावजूद वह अंत में मैच 24-22, 17-21, 22-20 से गँवा बैठे। जबकि भारत के अजय जयराम रूस के व्लादिमीर इवानोव को 21-19, 21-17 से हराकर तीसरे दौर में पहुँच चुके हैं।

 

International News inextlive from World News Desk