कानपुर(ब्यूरो)। शनिवार रात से कानपुर- सागर हाईवे पर लगे भीषण जाम के कारण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अपना प्लान बदलना पड़ा। उन्हें सडक़ मार्ग से जाने का विचार छोडक़र हवाई मार्ग से जाना पड़ा। रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह को संडे को महोबा में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम में पहुंचना था, जिसकी वजह से नौबस्ता, बिधनू और घाटमपुर पुलिस के हाथ पैर-फूल गए थे। रातभर पुलिस अधिकारी थाना प्रभारियों से जाम खुलवाने के निर्देश देते रहे। रविवार सुबह राजमार्ग पर जाम होने की जानकारी मिलने के बाद रक्षा मंत्री का कार्यक्रम बदल गया। वह हेलीकाप्टर से महोबा पहुंचे।

बाइक से पहुंचे दूल्हे
बसंत पंचमी पर अबूझा मुहूर्त होने के कारण शनिवार को जिले में हजारों की संख्या में शादियां थीं। बिधनू क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित सभी गेस्ट हाउस में भी शादी कार्यक्रम थे। इस वजह से सडक़ों पर ट्रैफिक लोड अधिक था। रविवार दोपहर तक हाईवे जाम से जकड़ा होने से कई दुल्हन बाइक से ही विदा हुईं, जबकि उनकी कार सजी गेस्ट हाउस के बाहर ही खड़ी रही। वहीं कई बारातों में देर से फेरे हो पाए और बिना मुहूर्त के ही सारी रस्में अदा की गईं।

राहगीरों के लिए मुसीबत
कानपुर सागर राजमार्ग पर आये दिन लगने वाला जाम राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। शनिवार देर शाम नौबस्ता से घाटमपुर तक जगह-जगह स्थित गेस्ट हाउस में शादी समारोहों की वजह से यातायात रेंगता रहा। रात करीब एक बजे पांडु नदी पुल के पास कोहरे की वजह से डंपर और लोडर की टक्कर होने के बाद तो हाइवे को जाम ने पूरी तरह से जकड़ लिया।

नौबस्ता से घाटमपुर तक
स्थानीय पुलिस रविवार दोपहर 12 बजे यातायात बहाल करा सकी। जाम के दौरान दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में छोटे व बड़े वाहन आपस में फंसे रहे। जाम में फंसे ज्यादातर वाहन किसी न किसी संपर्क मार्ग के जरिये निकलने का प्रयास करते रहे। स्थिति ऐसी रही कि सवारियों ने वाहनों से उतरकर पैदल ही यात्रा शुरू कर दी। रविवार सुबह भीषण कोहरे में जकड़े जाम से राहगीरों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया। शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ जाम 14 घंटे बाद रविवार दोपहर 12 बजे बहाल हो सका। बिधनू थाना प्रभारी अतुल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए पुलिस रात से जुटी थी। देर रात हादसे की वजह से स्थिति गंभीर हो गई थी। दोपहर तक यातायात बहाल कराया जा सका।