लंदन के इंपीरियल कॉलेज के रिर्सर्चर एक ऐसा ड्रिंक डेवलप करने में लगे हैं जो अल्कोहल का असर तो छोड़ेगा, लेकिन उसका लीवर पर बुरा इफेक्ट नहीं होगा। रिर्सर्चर ने कहा है कि कि यह लिक्विड ड्रिंक के रूप में होगा, लेकिन पीने वाले को ड्रंक या लेक ऑफ कंसंट्रेशन जैसी सिचुएशन में नहीं लाएगा। रिर्सर्चर के लीडर प्रोफेसर डेविट नट को आशा है कि इस ड्रिंक का नेक्स्ट इयर तक हृयूमंस पर एक्सपेरिमेंट शुरू कर दिया जाएगा.  Cocktail

उन्होंने कहा कि हम लोगों को पीने का सेफ रास्ता एवेलेबल कराने के लिए सांइस की हेल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए उनके ड्रिक और ओरिजनल ड्रिंक के बीच डिफरेंस करना बहुत डिफीकल्ट होगा और वे इससे अपना बैलेंस भी लूज नहीं करेंगे।

Food News inextlive from Food News Desk