प्रतियोगिता के बाद भारत लौटी साइना का उनके शहर में भी जोरदार स्वागत हुआ था। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए क्रिकेटर और सांसद सचिन तेंदुलकर हैदराबाद और सिकंदराबाद पहुंचे थे.उन्होंने कहा, “मै बहुत खुश हूं कि आपको (साइना को) बधाई देने के लिए मैं खुद यहां आ पाया। ये मेडल भारत के लिए काफी मायने रखता है और मुझे पता है कि ये बिना कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प के नहीं आया होगा.”
चीन की वांग शिन को हराने के बाद साइना बैडमिंटन में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। प्रतियोगिता में वांग शिन चोटिल हो गई थीं जिस वजह से वो साइना के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाईं।
साल 2008 में चीन के बीजिंग में पहली बार ओलंपिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वक्त साइना की उम्र केवल 18 साल थी। बीजिंग ओलंपिक में वो सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंची थी, जहां उन्हें इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टीन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद साल 2010 में भारत में ही हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना ने स्वर्ण पदक जीता था। साइना के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में तेंदुलकर ने ओलंपिक से पदक जीतकर लौटे अन्य खिलाड़ियों को भी बधाई दी।
International News inextlive from World News Desk