-कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने का प्रमाणपत्र भी होगा मान्य

KANPUR: रेलवे ने ट्रेन के माध्यम से गोवा स्थित वास्कोडिगामा व मडगांव जाने वाले पैसेंजर्स को अलर्ट जारी किया है। रेलवे के मुताबिक गोवा जाने वाले पैसेंजर्स को 72 घंटे के अंदर कराई गई आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाणपत्र साथ ले जाना आवश्यक हो गया है।

स्टेशन से कर देंगे वापस

पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि गोवा की सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। जिसके मुताबिक, आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। गोवा सरकार के नियमों को देखते हुए रेलवे ने अपने पैसेंजर्स को मैसेज के माध्यम से भी अलर्ट जारी कर दिया है। पीआरओ के मुताबिक गोवा जाने वाले जिस पैसेंजर के पास यह दोनों ही प्रमाण पत्र नहीं होगा। उसको स्टेशन से ही वापस कर दिया जाएगा।