कानपुर ( ब्यूरो) एआरटीओ सुधीर वर्मा ने बताया कि न्यू लर्निंग डीएल समेत आरटीओ संबंधित 16 कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन करना है। इसमें फस्र्ट फेस में लगभग दो माह पूर्व न्यू लर्निंग डीएल को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। अब लर्निंग डीएल के लिए अप्लीकेंट को आफिस आने की कोई जरूरत नहीं है। इसी तरह डुप्लीकेट डीएल, डीएल रिन्युअल, एड्रेस व नाम चेंज, एनओसी, टेंम्प्रेरी व्हीकल रजिस्ट्रेशन, व्हीकल ट्रांसफर समेत अन्य कार्य हैं।
पांच सुविधाएं सेकेंड फेस में
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि अप्रैल से डुप्लीकेट डीएल समेत पांच सुविधाओं को पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट डीएल, डीएल रिन्युअल, डीएल में एड्रेस व नाम चेंज, व्हीकल ट्रांसफर, एनओसी को किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यालय ने वेबसाइट को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लर्निंग डीएल
इसके लिए अप्लीकेंट को सबसे पहले श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट में जाकर अपना प्रदेश सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद डीएल संबंधी कार्य में आकर अप्लाई कर 350 रुपए फीस जमा करनी होगी। आधार लिंक करने के साथ अन्य जानकारी देने के बाद ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। जिसमें ट्रैफिक संबंधित 15 सवाल आएंगे। जिसें 9 सवालों का सही जवाब देना होगा।
डीएल रिन्युअल
अप्लीकेंट को सबसे पहले परिवहन विभाग की श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके बाद प्रदेश का चयन कर डीएल संबंधित सुविधाओं के ऑप्शन में जाकर विभिन्न जानकारी देनी होगी। इसके बाद 400 रुपए फीस ऑनलाइन जमा कर पुराने डीएल का नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी। प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद 10 दिन के अंदर डाक के माध्यम से नया डीएल घर पर आ जाएगा।
डुप्लीकेट डीएल
अप्लीकेंट को डुप्लीकेट डीएल बनवाने के लिए वेबसाइड डीएल सर्विस के ऑप्शन को ओपन करना होगा। इसमें दिए डुप्लीकेट डीएल ऑप्शन में क्लिक करने के साथ ऑनलाइन एफआईआर भी अपलोड करने के साथ अन्य जानकारी देना होगा। इसके लिए उनको 600 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रोसेस पूरा करने के बाद अधिकतम 10 दिन के अंदर डीएल डाक के माध्यम से घर आ जाएगा। इसी तरफ अन्य कार्य भी परिवहन विभाग की इसी वेबसाइड से होंगे।
ये सुविधाएं होनी हंै ऑनलाइन
- डीएल रिन्युअल
- डुप्लीकेट डीएल
- व्हीकल ट्रांसफर
- डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- इंटरनेशनल डीएल
- डीएल व आरसी में एड्रेस चेंज
- टेम्प्रेरी नंबर
- एनओसी