कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम के चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने बताया कि 23 फरवरी तक टेंडर पडऩे है, उसी दिन टेंडर फार्म खोल दिए जाएगे और एक हफ्ते में वर्कआर्डर जारी कर दिया जाएगा। ताकि 30 से 45 दिन के बीच में स्कूलों के फर्श, प्लास्टर, रैंप, शौचालय और बाउंड्रीवाल का कार्य कराया जाएगा। नगर निगम सभी छह जोनों में कुल 124 स्कूलों को फस्र्ट स्टेज में चिह्नित किया गया है।

इन स्कूलों का होगा कायाकल्प

9.96 लाख से डिप्टी पड़ाव स्थित प्राइमरी कम्पोजिट स्कूल

3.37 लाख से कर्रही में पीएस फीलखाना स्कूल

7.02 लाख से प्राइमरी विद्यालय मेडिकल कालेज

5.19 लाख से जूही खुर्द ए विद्यालय

9.80 लाख से पांडुनगर में विद्यालय

4.92 लाख से चकेरी प्राथमिक स्कूल त्रिलोकपुर में

8.69 लाख से चकेरी के कम्पोजिट स्कूल

8.31 लाख से प्रेमनगर लक्ष्मीपुरवा प्राइमरी स्कूल