कानपुर(ब्यूरो)। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की वजह से कुछ ट्रेनें मंडे को प्रभावित रहेंगी। हादसा काफी बड़ा होने की वजह से एक-एक किमी तक ट्रैक व ओएचई के पोल उखड़ गए हैं। जिनको वापस पहले की तरह दुरुस्त करने में दो से तीन दिनों का समय लगेगा। लिहाजा रेलवे ने 3 जून को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है। जोकि कानपुर में संडे की शाम को आनी थी। इसके अलावा पुरी से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर संचालित करने का निर्णय लिया है।
----------------------
यह ट्रेनें बदल रूट से चलेंगी
- 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस टाटानगर, चक्रधरपुर के रास्ते चलाई गई
- 12815 पुरी-नई दिल्ली जखपुरा-जरोली के रास्ते सैटरडे को चलाई गई
- 12816 आनदं विहार-पुरी एक्सप्रेस अनारा-चक्रधरपुर के रास्ते चलाई गई।
- 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर चक्रधरपुर-राऊकेला के रास्ते चलाई गई।
- 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली संडे को राउरकेला-अनारा के रास्ते चलाई जाएगी।
------------
सेंट्रल स्टेशन पर बनाई गई हेल्प डेस्क
ओडिशा में हुए ट्रेन एक्सीडेंट को देखते हुए रेलवे ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बनाई है। इसके अलावा सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों में पैसेंजर्स की सुरक्षा को लेकर सजगता बरती गई। जबकि आसपास ट्रैक भी जांचे गए। रेल अधिकारियों के अनुसार, सेंट्रल स्टेशन पर हेल्पलाइन भी सक्रिय की गई है। हेल्पलाइन के नंबर 0512-2323015, 2323016 व 2323018 पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है।