कानपुर (ब्यूरो) रोबोट के बीच रेस कराई गई। रोबो वार में दो रोबोट के बीच भिड़ंत हुई और जिस रोबोट का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उसे बनाने वाली टीम हार गई.हाइड्रो राकेट प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने पानी की बोतलों को राकेटनुमा बनाया और उसमें हवा का दबाव बनाकर उड़ाया। केमिकल इंजीनियङ्क्षरग के स्टूडेंट अतुल, स्तुति ने पेट्रो प्लास्ट माडल में प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया। शक्ति ङ्क्षसह, कुशाग्र, अभिनव ने सौर ऊर्जा से डेमो कार दौड़ाई। शिवांगी, हिमांशी, निहारिका व संदीप ने मिट्टी की नमी मापने का यंत्र बनाया। इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया। वहीं शुभम ङ्क्षसह, रितु, सुप्रिया व प्रगति ने स्मोक गन चलाकर दिखाई। इसे पुलिस व आर्मी के लिए बेहद फायदेमंद बताया। गौरव ङ्क्षसह व हिमांशु ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ बिजली उत्पादन का माडल दिखाया।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आएंगे
संस्थान का 25वां स्थापना दिवस मंगलवार को है। इसमें प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बतौर मुख्य अतिथि होंगे। रजत जयंती स्मारक का लोकार्पण व स्मारिका का विमोचन करेंगे। इस दौरान एकेटीयू के कुलपति प्रो। पीके मिश्रा व सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दौरान विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम भी पेश करेंगे।