कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर के मसवानपुर एरिया में थर्सडे मार्निंग पुलिस पिकेट के चंद कदमों दूरी पर बाइकर्स लुटेरों ने महिला से चेन स्नेचिंग की। वारदात के समय महिला अपने पति के साथ स्कूटी से मंदिर दर्शन करने जा रही थी। बाइकर्स लुटेरों ने स्कूटी का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। स्नेचिंग के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीडि़त महिला ने स्नेचिंग की कंप्लेन पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। वहीं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं। पुलिस का सुराग लगाने में जुटी है।

नकाबपोश थे बाइकर्स लुटेरे

आईटी सेल में जॉब करने वाले पनकी मंदिर सुंदर नगर निवासी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका मिश्रा के साथ स्कूटी से थर्सडे मार्निंग मसवानपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सराए चौराहे से सफेद अपाचे बाइक सवार जिसमें से एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था, वहीं पीछे बैठा युवक अपना मुंह ढके हुए था पीछा कर रहे थे। वह जैसे ही मसवानपुर चौराहे के पास पहुंचे बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने पत्नी की डेढ़ तोले की सोने की चेन झपट्टïा मारकर लूट ली। जब तक वह कुछ समझ पाते लुटेरे मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद

सरेआम स्नेचिंग की सूचना पाकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस को एक कैमरे में लुटेरे बाइक से भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही लूटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।