कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद सख्ती हुई तो कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाहियों की शिकायतों की लंबी सूची अधिकारियों के पास पहुंची थी। क्राइम ब्रांच के सिपाहियों के नाम एटीएम हैकरों को संरक्षण देने, अपराधियों के साथ घूमने, गांजा तस्करों और जुआरियों को संरक्षण देने में सामने आने के साथ कई पुलिसकर्मियों की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इसके चलते क्राइम ब्रांच भंग कर दी गई थी। संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों से गठजोड़ वाले दागी पुलिसकर्मियों ने दूसरे रास्ते से जोन स्तर की प्राइवेट टीम में तैनाती पा ली और फिर से पुराने काम शुरू कर दिए।

अधिकारी के यहां ड्राइवर था राफे

हार्डवेयर कारोबारी से थर्सडे को 5.30 लाख की नकदी लूटने के मामले में आरोपी अब्दुल राफे शहर में क्राइम ब्रांच में तैनात रहा है। इतना ही नहीं वह फतेहपुर में भी एसओजी टीम में तैनात रहा है। वह कमिश्नरेट के एक अधिकारी के पारिवारिक चालक का भी काम करता है। इसका एक रिश्तेदार दरोगा पुलिस लाइन में लंबे समय से तैनात है। वहीं कारोबारी के साथ लूटपाट के मामले में पकड़ा गया पश्चिम जोन की प्राइवेट टीम का दारोगा यतीश कुमार ङ्क्षसह शराब का लती है। शाम सात बजे के बाद वह शराब के नशे धुत हो जाता है। कई बार नशे में हंगामा भी कर चुका है।

हटाए जा चुके नौ दागी

साउथ जोन के थानों में तैनात नौ पुलिसकर्मियों को डीसीपी साउथ रहे प्रमोद कुमार ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं, पुलिस कमिश्मनर की ओर से गठित स्थापना बोर्ड के मानकों के आधार पर चौकी प्रभारियों की भी सूची तैयार की जा रही है।

खाकी पर लगे बदनुमा दाग

- फीलखाना में तैनात सिपाही मुकेश श्रीवास्तव ने दुकानदार को अगवा किया था। आरोपी सिपाही जेल में है। जबकि साथी हेडकांस्टेबल अमित कुमार फरार

- नौबस्ता में नशेबाज सिपाहियों हरिओम और सुशांत ने महिला के साथ छेडख़ानी और विरोध करने पर मारपीट भी की थी। घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

- नौबस्ता में तैनात हेडकांस्टेबल राजीव ङ्क्षसह यादव सब इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बनाकर वसूली करता था। लखनऊ में उसने दूसरी शादी भी कर रखी थी

- पनकी में रीना फ्यूल पेट्रोल पंप पर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात कांस्टेबल अवनीश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 50 हजार नकदी लूटी थी।

- जून 2022 में एडीसीपी पूर्वी ऑफिस में तैनात महिला दारोगा भुवनेश्वरी ङ्क्षसह ने जालौन के दो कारोबारियों को अगवा कर एक लाख की वसूली की, आरोपी जेल में

- क्राइम ब्रांच का सिपाही प्रबल और उसके अन्य साथियों ने एटीएम हैकर्स को संरक्षण दे रखा था। आरोपी हेडकांस्टेबल अमित उर्फ शिकारी अब तक है फरार

- पूर्व में क्राइम ब्रांच में तैनात रहे सिपाहियों ने शहर भर के गांजा तस्करों को संरक्षण दे रखा है। क्राइम ब्रांच में तैनाती न होने के बाद भी वसूली करने जाते हैं।

- बिधनू में दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल होमगार्ड और सिपाही ने चोरी कर लिया था। न्यू आजाद नगर में मसाला कारोबारी के घर में घुस कर लूटपाट