कानपुर(ब्यूरो)। फेसबुक पर पहले दोस्ती फिर शादी का रिश्ता जोड़ा और किराए में माता-पिता, चाचा-चाची व अन्य फैमिली मेंबर लाकर सिपाही से शादी रचाई। खुद को इनकम टैक्स सब इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से 6 लाख रुपयेे ठग लिए। दो बच्चों की मां लुटेरी दूल्हन की जब सच्चाई उजागर हुई तो उल्टा सिपाही को फंसाने की धमकी तक दे डाली। सिपाही ने उसके डॉक्यूमेंट्स हासिल कर नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। संडे को पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स एसआई बनकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को अरेस्ट कर लिया।

इनकम टैक्स अफसर बताती थी खुद को
कमिश्नरेट के फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेन्द्र गौतम मूलरूप से झांसी के पूंछ गांव का रहने वाला है। जितेंद्र के मुताबिक फेसबुक के जरिये उसकी जान पहचान शिवांगी सिसौदिया नाम की युवती से हुई, जिसने खुद को बलिया निवासी और इनकम टैक्स में एसआई पद पर चंडीगढ़ में तैनात बताया। कुछ दिनों बाद ही शिवांगी ने उससे शादी का प्रस्ताव रख दिया। बात तय हो गई की शादी में दोनों आधा-आधा पैसा खर्च करेंगे। शादी में दिखाने के लिए एक बड़ी गाड़ी खरीदने के लिए शिवांगी ने उससे कहा। स्कार्पियो खरीदने की बात हुई और इसकी एवज में उसने अपने हिस्से का 6.21 लाख रुपये शिवांगी को दे दिए।

10 फरवरी 2021 में हुई थी शादी
जब सगाई में कार नहीं आई तो शिवांगी ने बताया कि बुङ्क्षकग ज्यादा होने के कारण गाड़ी नही मिली। शादी के बाद मिलेगी। 10 फरवरी 2021 शादी के बाद विदाई के समय भी कार नहीं मिली। शादी के समय इनोवा क्रिस्टा आई, लेकिन इसके कथित परिवार वाले ही लेकर चले गए। 12 सितंबर 2023 को एकता अपार्टमेन्ट, रंजीतनगर में रात के दो बजे वह पहुंचा तो वहां पर पत्नी को आपत्तिजनक हालत में सोनू निवासी लोहारी के साथ पकड़ा। हालांकि शिवांगी ने सोनू को अपना भाई बताया, लेकिन सिपाही को भरोसा नहीं हुआ।

सविता से शिवांगी बन गई थी दो बच्चों की मां
इसके बाद जितेंद्र ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। सामने आया कि शिवांगी सिसौदिया का असली नाम सविता देवी है, जोकि झांसी के नूनार गांव की रहने वाली है। यही नहीं शादी में किराए के लोगो को अपना भाई, मां, बुआ फूफा, दादी व चाचा चाची बनाकर लाई थी.असली भाई सतीश व रानू है एवं पिता का नाम बिहारी है। सभी गैंग बनाकर इसी तरह से ठगी का काम करते हैं। यह भी सामने आया कि शिवांगी इनकम टैक्स में कार्यरत नहीं है।

डॉक्यूमेंट्स में दर्ज है असली नाम
सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि शिवांगी पहले से शादी शुदा है। उसकी शादी बृजेन्द्र निवासी ग्राम दुर्गापुर जिला झांसी से हुई थी, जिससे उसके एक लडक़ा व एक लडक़ी है। महिला के आधार कार्ड और वोटरलिस्ट में भी उसका नाम सविता देवी सामने आया। एचडीएफसी बैंक, मऊरानीपुर में खाता भी सविता देवी पत्नी बृजेन्द्र के नाम से है।

फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी
सिपाही के मुताबिक जब यह सच्चाई सामने आई तो शिवांगी उर्फ सविता ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी, जिसके बाद सिपाही ने शिवांगी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, एक शादी होते हुए भी दूसरी शादी करने और शादी के नाम पर 6.21 लाख रुपये हड़पने, धमकाने, धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर नजीराबाद कौशलेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि इस मामले में सिपाही के रंजीत नगर आवास से ही आरोपित शिवांगी उर्फ सविता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।