कानपुर(ब्यूरो)। होली के दौरान पैसेंजर्स लोड को मैनेज करने के लिए रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। लोग घर पहुंचकर अपनों के साथ होली मना सकें, इसके लिए रोडवेज हर रूट पर एक्स्ट्रा बसें चलाएगा। झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज समेत विभिन्न रूटों में होली स्पेशल बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। आरएम ने कानपुर रीजन के सभी छह डिपो को लेटर जारी कर कम से कम 10 एक्स्ट्रा बसें एक डिपो को तैयार करने के आदेश दिए हैं। होली स्पेशल बसों का संचालन 7 मार्च की सुबह से 10 मार्च देर रात 12 बजे तक किया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक पैसेंजर्स को हर घंटे में अपने रूट की बसें मिलेंगी।
पैसेंजर लोड के मुताबिक
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल बसों का संचालन करने की प्लानिंग चल रही है। इसके अलावा 10 बसों को झकरकटी बस अड्डे में रिजर्व रखा जाएगा। जिससे बस अड््डे में अचानक किसी विशेष रूट के पैसेंजर्स संख्या बढऩे पर उन्हें बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस अड्डे में खड़ी रिजर्व बस को उस रूट पर तत्काल रवाना कर दिया जाएगा।
5 से 10 मार्च तक छुट्टियां कैंसिल
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि होली में छुट्टी न लेने वाले व अपना कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले रोडवेज ड्राइवर व कंडक्टर को डिपार्टमेंट की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पांच मार्च से 10 मार्च तक रोडवेज के सभी स्टाफ की छु्ट्टी को रद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
अधिक पैसेंजर लोड वाले रूट
- कानपुर-रायबरेली
- कानपुर-दिल्ली
- कानपुर-प्रयागराज
- कानपुर-लखनऊ
-कानपुर-वाराणसी
- कानपुर-मथुरा
- कानपुर-आगरा
- कानपुर-गोरखपुर
- कानपुर-ग्वालियर, बांदा
मुम्बई, सूरत के लिए स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में भी पैसेंजर्स का लोड बढ़ जाता है। होली में पैसेंजर्स सुरक्षित और बिना समस्या अपने घर पहुंच सके। इसके लिए रेलवे ने मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली समेत विभिन्न रूटों के लिए अभी तक चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा कर चुकी है। इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
------------------------
फेस्टिवल सीजन में बसों में पैसेंजर्स का लोड लगभग दोगुना हो जाता है। यह लोड होली के एक दिन पहले से दो दिन बाद तक चलता है। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल बसों का संचालन करने की कवायद शुरु कर दी गई है।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन