- कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर्स को नहीं होगी घर तक पहुंचने में कोई समस्या
----------
KANPUR: कोरोना के प्रकोप के चलते सिटी में सैटरडे व संडे को कंपलीट लॉकडाउन लगा है। जिसकी वजह से दोनों ही दिन कानपुर सेंट्रल पर उतरने वाले पैसेंजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या उठानी पड़ती है। ऐसे पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने रोडवेज ऑफिसर्स से सैटरडे व संडे को स्टेशन पर ही बसों को लगाने का आग्रह किया है। जिसे रोडवेज ने मंजूर कर लिया है। पैसेंजर्स को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए स्टेशन परिसर पर ही रोडवेज बसें उपलब्ध हो जाएंगी।
हो रही थी अवैध वसूली
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान रेलवे पैसेंजर्स से प्राइवेट व्हीकल मनमाना किराया वसूलते हैं। इसकी कई शिकायतें रेलवे ऑफिसर्स को मिली थीं। रेल पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रोडवेज के आरएम से बात कर समस्या रखी। जिसके बाद रोडवेज ने सैटरडे और संडे को स्टेशन परिसर में बसें उपलब्ध कराने की बात कही है।