-14वें वित्त आयोग से कराए जाएंगे सड़कों के निर्माण, जोनल अभियंताओं से मांगे गए प्रस्ताव
kanpur@inext.co.in
KANPUR : शहर में बारिश से खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को संजीवनी मिलने वाली है। फिलहाल सड़कों को पैचवर्क कर राहत दी जाएगी। नगर निगम चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह के मुताबिक 14वें वित्त आयोग से कार्य कराए जाएंगे। सभी जोनल अभियंताओं को 30 जुलाई तक विकास कार्यो के प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। प्रस्तावों के बाद बजट तैयार किया जाएगा। 10 लाख से कम के कामों का मैनुअल टेंडर कराया जाएगा। बता दें कि अभी तक कुल 10 करोड़ से अधिक सड़कें बारिश में खस्ताहाल हो चुकी हैं।
ये सड़कें हो चुकी खस्ताहाल
-पांडु नगर
-गोविंद नगर
-खलासी लाइन
-फजलगंज
-गल्ला मंडी चौराहा
-चावला मार्केट रोड
-बाबा नगर
-दामोदर नगर
-सेवाश्रम चौराहा
-बेनाझाबर
-ग्वालटोली मार्केट रोड आदि।
--------------
इनकी होगी मरम्मत
-टूटी हुई पुलिया, गली पिट की मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन।
-खुले नालों को कवर करने का कार्य।
-नाले, नालियों का मेंटेनेंस और निर्माण।
-टूटी सड़कों का पैचवर्क।
-टूटे फुटपाथों का मेंटेनेंस।
-चौराहों की मरम्मत और पेंटिंग।