-लीकेज की वजह से रोड खराब होने पर पीडब्ल्यूडी ने जल निगम से मांगे 16.50 लाख रुपए

-जल निगम ने फंड देने से हाथ किए खड़े, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, चुटहिल हो रहे लोग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : जल निगम के पास बजट नहीं है। भले ही सड़कों पर रोजाना हजारों लीटर पानी बह जाए या इससे हजारों लोग परेशान हो जाए। शास्त्री चौक से संकट मोचन मंदिर जाने वाली रोड पर पिछले 1 साल से लीकेज है। इससे रोज सुबह शाम पानी सड़कों पर बहता है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी की रोड का बड़ा हिस्से में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इसको बनाने के लिए पीडब्लूडी ने जल निगम से 16.50 लाख रुपए की डिमांड की, लेकिन जल निगम के अधीक्षण अभियंता रामशरण ने बजट न होने की बात कह पीडब्ल्यूडी को जवाब दे दिया।

रोजाना हजारों लोग परेशान

पानी की बर्बादी तो हो ही रही है, इससे राहगीर भी आए दिन गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। संडे को भी एक बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो गया। लेकिन जल निगम अधिकारी इस कदर लापरवाह हो चुके हैं कि पिछले 1 साल से लीकेज भी बनाना जरूरी नहीं समझा। क्षेत्रीय पार्षद संजीव मिश्रा के मुताबिक विभागीय लड़ाई में हजारों की आबादी पिछले 1 साल से परेशानी झेल रही है। अधिकारियों ने मामले पर हाथ खड़े कर दिए हैं।