कानपुर (ब्यूरो)। ठंड में फॉग बढऩे के चलते रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ जाते है। वैसे भी कानपुर रोड एक्सीडेंट्स में होने वाली मौतों में यूपी में नंबर वन पर है। ऐसे में हादसों पर कंट्रोल करने के लिए शासन ने 15 से 30 दिसबंर तक रोड सेफ्टी फोर्टनाइटली ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है। इस बार फाइव ई पर रोड सेफ्टी का फोकस रहेगा। जिसमें परिवहन डिपार्टमेंट के साथ सभी संबंधित डिपार्टमेंट एक साथ काम करेंगे और उनकी वर्किंग रिपोर्ट शासन का भेजा जाएगा। जिससे वहां से मॉनीटरिंग भी की जाएगी। फाइव ई पर फोकस करने के लिए शासन ने 21 प्वाइंट बनाए है जिसमें सभी डिपार्टमेंट को वर्क करना होगा।

क्या है फाइव ई का फंडा
एजुकेशन
एनफोर्समेंट
इंजीनियरिंग
इमरजेंसी केयर
एनवॉयरमेंट

टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनेंगे
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने निर्देश दिए है कि रोड सेफ्टी ड्राइव के शुरुआती 3 दिन के में नगर निगम निर्माणधीन रोड पर स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण कर खतरनाक कमर तोड़ स्पीड ब्रेकर की पहचान करें और उन्हें हटाकर उनके स्थान पर टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनवाएं। टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर पर अनिवार्य रूप से थर्मोप्लास्टिक पेंट कराया जाए। इसके अलावा हर दिन पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स का प्रचार प्रसार कर पब्लिक को अवेयर किया जाएग।

इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस से चालान
रोड सेफ्टी फोर्टनाइटली ड्राइव के तहत आईटीएमएस के जरिए सिटी व एक्सप्रेस वे पर लगी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइसेस की मदद रूल्स तोडऩे वाले व्हीकल का चालान किया जाए। सभी स्कूल व डिग्री कॉलेज में इंट्री के समय रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट के टीचर्स, स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को रोड सेफ्टी रूल्स के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी स्कूलों में असेम्बली के बाद स्टूडेंट्स को रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स की जानकारी के साथ ओथ सेरेमनी प्रोग्राम आयोजित किया जाए।

रूल्स तोडऩे पर नो इंट्री
रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स के प्रति पब्लिक को जागरूक करने से पहले उसके पालन की जिम्मेदारी गवर्नमेंट इंप्लाइज की होगी। किसी भी डिपार्टमेंट के कैंपस में इंप्लाइज बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के आते हैं तो उन्हें रोका जाए। सचेत करने के साथ अल्टीमेटम बोर्ड भी लगाए जाएं। इसके बाद भी इंप्लाइज ऐसा करते हैं तो उनकी इंट्री बैन कर दी जाए। इसके अलावा सभी गवर्नमेंट, अनुबंधित व प्राइवेट व्हीकल में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट कंपलसरी की जाए।

ब्लैक स्पॉट््स को करें दुरुस्त
शासन ने निर्देश दिया है कि सिटी में चिन्हित किए गए ब्लैकस्पॉट्स को सुधारकर इंट्री विश्वकर्मा एप में पूरी की जाए। इसके अलावा ठंड के मौसम में फॉग के चलते व्हीकल की सेफ्टी के लिए सभी रूट पर लेन मार्किंग व चौराहों, ट््रैफिक प्वाइंट पर जेब्रा क्रासिंग मार्किंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। चौराहों की री-इंजीनियरिंग करते हुए यूटिलिटीस को रोड के किनारे व्यवस्थित कर लेफ्ट टर्न के लिए बोलार्ड लगाए जाएं। सिटी को रोड पर साइनेज के साथ रोड के गड्ढ़े ठीक करा अवैध कट बंद किया जाए। रोड व फुटपाथ पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए एनक्रोचमेंट ड्राइव लगातार चलाए।