कानपुर (ब्यूरो) सीएसए कैलाश भवन सभागार में तीन दिन तक चलने वाले यूपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, सीडीओ सुधीर कुमार, नगरआयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने दीप जलाकर किया। कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने कहा कि 2018 से हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश दिवस की इस वर्ष की थीम निवेश एवं रोजगार सृजन है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिस तरह 26 जनवरी व 15 अगस्त को हम सब मिलकर राष्ट्र ध्वज फहराते हैं उसी तरह प्रदेश का स्थापना दिवस मनाना चाहिए।
निवेश में कानपुर नंबर वन
डीएम ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में 18 दिन बाकी हैं ऐसे में यूपी में निवेश में कानपुर पहला स्थान प्राप्त करेगा। कानपुर के चारो ओर एक्सप्रेसवे है और 93 किलोमीटर की रिंग रोड बन जाने के बाद कानपुर में विकास को और गति मिलेगी। जिसका लोगों को लाभ होगा। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 26 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये।
इन योजनाओं के स्टॉल
कृषि विभाग की सोलर पम्प योजना, बेसिक शिक्षा विभाग की एसआरजी, पंचायती राज विभाग की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, ग्राम्य विकास विभाग की प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, नगर निगम में स्वच्छता अभियान, उद्योग विभाग के अंतर्गत ओडीओपी, श्रम कल्याण, अटल आवासीय विद्यालय योजना, शौचालय सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं के स्टॉल लगाकर उपलब्धियां गिनाई गई।