उसे बेहतर इलाज के लिए भरतपुर से जयपुर लाया गया है जहाँ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे है। दामिनी के सिर पर माँ का साया नहीं है.लिहाजा बबलू दोनों फर्ज अदा कर रहा है। बबलू कहता है, ''मेरे ख्वाबों की दुनिया तो दामिनी में बसी है, जबसे उसे बीमार देखा है, मेरा मन आशंकाओं से भर गया.''
भरतपुर के जिला कलेक्टर जेपी शुक्ला ने बताया कि बबलू और दामिनी के साथ डॉक्टर, नर्स और एक सरकारी अधिकारी को भेजा गया है। इस दौरान दुनियाभर से लोग दामिनी और बबलू की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
बेटी और पिता के रिश्ते का उत्कर्ष
अपनी माँ की मौत के बाद दामिनी उस समय बीमार पड़ गई जब पिता बबलू ने उसे सीने से लगा लिया और रिक्शा चलाते समय उसे गले में लटके झूले में साथ रखा। क्योंकि घर में कोई और उसकी परवरिश करने वाला नहीं था और बबलू के लिए रिक्शा, रोटी का एकमात्र जरिया था।
उसे तीन दिन पहले भरतपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला कलेक्टर जेपी शुक्ला दो बार उसे देखने अस्पताल गए और रविवार को उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ से बात की.डॉक्टर ने उसे तुरंत जयपुर ले जाने की सलाह दी। डॉक्टरों की राय और खुद बबलू के आग्रह पर नन्ही परी को जयपुर लाया गया है। जयुपर पहुँचने के बाद बबलू ने कहा कि उसे भरोसा है दामिनी जल्द ठीक हो जायेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया, ''बबलू का पुनर्वास किया जायेगा ताकि वो अपनी लाडली बेटी का ठीक से पालन कर सके। हम स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों से बात कर रहे है ताकि दामिनी के अच्छे और सुखद भविष्य की व्यवस्था हो.''बबलू को स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर ने रिक्शा नज़र कर दिया है। और भी बहुतेरे लोगो ने भारत और विदेशों से मदद का वादा किया है।
हरसत बाबुल बनने की
अमरीका में रह रहे किरन श्रीनिवासन ने दामिनी के लिए एक लाख रूपये की मदद की पेशकश की है। बबलू जिस तरह अपने दामन से दामिनी को लगा कर रिक्शे पर सवारी लेकर घूमा, जिसने भी देखा द्रवित हो गया।
दामिनी के लिए ये दुनिया नयी है, उसे नहीं मालूम कि कैसे लोग नवजात बेटियों को बिसार देते है। लेकिन दामिनी को पहले माँ शांति और पिता बबलू का दुलार मिला और जब शांति इस दुनिया से रुखसत कर गई, बबलू ने उसे ऐसे ह्रदय से लगाया, गोया ये बेटी और पिता के रिश्ते का उत्कर्ष हो।
दामिनी इस मामले में खुशनसीब है कि उसे दुनिया के हर हिस्से से दुलार मिला, फिर चाहे वो विदेश में बसे दीपक पारधी हो, अमेरिका के विजय गढ़वी, किरण श्रीनिवासन, अमिताभ गाँधी, गौतम अरोरा, रवि रविपति, मेलबोर्न के शेलेन्द्र, बेल्जियम के प्रेम जायसवाल हो या पंजाब के सुखनायब सिंधु।
दामिनी ने बेटी होने के नाते उन सैकड़ों लोगों से रिश्तों की ऐसी बुनियाद रखी है जो उस नन्हीं जान से कभी रूबरू नहीं हुए। लेकिन हर लब पर दुआ के अल्फाज हैं युग-युग जियो दामिनी, क्योंकि बबलू की हरसत बाबुल बनने की है।
International News inextlive from World News Desk