भारतीय टीम के गेंदबाजों के पीछे लगता है कि चोर हाथ धो कर पड गए है जहां कल करनाल के पास चोरों ने आफ स्पिनर हरभजन सिंह की कार शीशे तोड़ कर उनके पासपोर्ट सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया वहीं तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के घर अंदर घुस कर कोई उनका रिवाल्वर चुरा कर ले गया।

 मेरठ थाना प्रभारी ने आज यहां बताया टीपी नगर थाने में टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रवीण कुमार की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि नौ दिसंबर को मुल्तान नगर स्थित उनके घर से रिवाल्वर चोरी हो गई है।

 प्रवीण कुमार ने घर की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम आज से शुरू कर दिया है.  प्रवीण के परिजनों ने बताया कि नौ दिसंबर को प्रवीण कुमार घर बरामदे में बैठ कर अपने प्रशंसकों से बात कर रहे थे और शाम को देखा तो घर से रिवाल्वर गायब थी। दो दिन तक काफी तलाश के बाद भी जब रिवाल्वर का पता नहीं चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 प्रवीण कुमार के बड़े भाई विनय कुमार के अनुसार रिवाल्वर चोरी करने वाला प्रवीण का कोई प्रशंसक हो सकता है। चोरी हुई रिवाल्वर प्रवीण ने टीम इंडिया में चुने जाने के बाद खरीदी थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk