कानपुर (ब्यूरो) रिटायर्ड टीचर्स ने सुझाव दिया कि तकनीकी और मानवीय पक्षों को ध्यान में रखते हुए ई-कंटेंट को विकसित किया जाए। ई-कंटेंट को तैयार करने में आधुनिक तकनीकों जैसे ऑग्युमेंटड रियलटी तथा वर्चुअल रियलटी का भी इस्तेमाल किया जाए। जिससे स्टूडेंट्स की रुचि अध्ययन समाग्री की ओर डाइवर्ट की जा सके। प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि रिटायर्ड टीचर्स को अपने अंदर सीखने की इच्छा को सदैव जागृत रखना चाहिए। इससे उनके भीतर भी ज्ञान की वृद्धि होती रहेगी।
स्टूडियो में शूट होंगे लेक्चर
यूनिवर्सिटी में स्टूडियो बनाया गया है। जिसमेें इन रिटायर्ड टीचर्स के लेक्चर शूट किए जाएंगे। सब्जेक्ट वाइस टीचर्स अपने टिप्स देंगे। इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट या सब्जेक्ट से इतर भी सुझाव जो स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी होंगे उन्हें भी ऑनलाइन एजूकेशन कैप्सूल में लिया जाएगा।
ये रिटायर्ड टीचर हुए शामिल
मीटिंग में यूनिवर्सिटी से संबंध विभिन्न कॉलेजों के रिटायर्ड प्रिंसिपल और टीचर्स में डॉ। दोरौती राय (क्राइस्ट चर्च कॉलेज), डॉ। एनके सक्सेना (पीपीएन कॉलेज), डॉ। एमपी सिंह, डॉ। नीता (क्राइस चर्च कॉलेज), डॉ। रवि जुहारी, डॉ। रमेश वर्मा (डीएवी कॉलेज), डॉ। विनोद कुमार (क्राइस्ट चर्च कालेज), डॉ। आनंद त्रिपाठी, श्रीकांत पाण्डेय (पीपीएन कालेज) आदि उपस्थित रहे।