- डिग्री कॉलेज भी जुटे तैयारी में, इसी महीने जारी हो जाएंगे एडमिशन फॉर्म
-सितंबर से नया सेशन शुरू करने की घोषणा सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कर चुकी है
KANPUR: अभी 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट नहीं आया है लेकिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए डिग्री कॉलेजों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं।
ग्रेजुएशन और एलएलबी के एग्जाम चल रहे होने से अभी एडमिशन फॉर्म जारी नहीं किए गए हैं। इसी महीने के अंत तक एडमिशन फॉर्म आ जाएंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है। दरअसल, सितंबर से यूनिवर्सिटी ने कैंपस व डिग्री कालेजों में नया सेशन शुरू करने की घोषणा पहले ही कर दी है।
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड क्राइस्ट चर्च, पीपीएन, बीएनडी, एएनडी, डीजी और कानपुर विद्या मंदिर सहित कई कॉलेजों में एडमिशन के लिए मारामारी होती है। इसलिए स्टूडेंट्स ने अभी से संपर्क करना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन के पूरे प्रॉसेस के बार उन्हें हेल्प डेस्क बनाकर जानकारी देना शुरू कर दिया गया है। कॉलेज यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं।
अगस्त तक करा लेगें एडमिशन
पीपीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य व कूटा अध्यक्ष डा। बीडी पांडेय ने बताया कि एडमिशन का सिलसिला इसी माह से प्रारंभ कर दिया जाएगा। अगस्त तक एडमिशन पूरे किए जाने का लक्ष्य है। इस बार सितंबर माह से नया सेशन शुरू होना है इसलिए ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के एडमिशन पहले पूरे कर लिए जाएंगे।
प्रमोट स्टूडेंट्स की लिस्ट आएगी
यूनिवर्सिटी से प्रमोट किए गए स्टूडेंट्स की लिस्ट की प्रतीक्षा है। वहीं क्राइस्ट चर्च डिग्री कालेज व हर सहाय डिग्री कालेज में ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों की सूची न आने के कारण उन्हें अगली कक्षा में प्रोविजनल एडमिशन दिए गए हैं।
ग्रेजुएशन सेकेंड और थर्ड ईयर एवं पोस्ट ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के छात्रों के एडमिशन इस महीने के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे जबकि यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन मिलने के साथ ही फर्स्ट ईयर के एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे।
डॉ। डीसी श्रीवास्तव, प्रवेश प्रभारी, क्राइस्ट चर्च डिग्री कालेज