- झकरकटी बस अड्डे से सबसे अधिक रायबरेली और प्रयागराज रूट में रहा पैसेंजर लोड
KANPUR: झकरकटी बस अड्डे में सैटरडे को सबसे अधिक पैसेंजर लोड रायबरेली और प्रयागराज की रूट के बसों में रहा। इस रूटों में जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या काफी होने की वजह से रिजर्व खड़ी बसों को भी रूटों में भेजा गया। जिससे पैसेंजर्स अपने गंतव्य तक बिना परेशानी के पहुंच सके। झकरकटी बस अड्डा एआरएम ने बताया कि फ्राइडे की अपेक्षा सैटरडे को बस अड्डे में पैसेंजर कम है। रायबरेली, गोरखपुर और प्रयागराज की बसें फुल चल रही हैं। इन रूटों में पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई गई हैं।
दिल्ली रूट में बढ़ेगा लोड
झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि दिवाली की वजह से दिल्ली से कानपुर आने वाली बसें फुल आ रही है। दीपावली के बाद झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली बसों में पैसेंजर लोड बढे़गा। आफिसर के मुताबिक स्पेशल बसों का संचालन 21 नवंबर तक किया जाएगा। दीवाली के बाद छठ पूजा है। जिसमें भी पूर्वाचल रूट की बसों में पैसेंजर्स का लोड काफी अधिक होता है।