- फ‌र्स्ट मार्च से बाइक चलाने वाले के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य

- नए नियम को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट कर रहा लोगों को अवेयर, अगले हफ्ते से सीधा चालान कटेगा

<- फ‌र्स्ट मार्च से बाइक चलाने वाले के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य

- नए नियम को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट कर रहा लोगों को अवेयर, अगले हफ्ते से सीधा चालान कटेगा

KANPUR। kanpur@inext.co.in

KANPUR। अगर बाइक या स्कूटर से चलते हैं तो जल्द से जल्द हेलमेट खरीद लीजिए। अगर आप कहें, मेरे पास तो पहले से हेलमेट है तो हम कहेंगे एक और हेलमेट खरीद लीजिए। क्योंकि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह कानपुर में भी दोपहिया वाहन चलाने वाले के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन के आदेश पर फ‌र्स्ट मार्च से ये नियम लागू हो गया है। लोगों को इस नय नियम के प्रति अवेयर करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। फ्राइडे को नरौना चौराहे पर महिला ट्रैफिक सिपाहियों ने वाहन चालकों और पीछे बैठे व्यक्ति से हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का आग्रह किया। साथ ही ये भी कहा, अगले हफ्ते से सीधा चालान कटेगा।

सेकेंड वीक से एक्शन मोड पर

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि शासन के आदेशानुसार क् मार्च से हेलमेट को लेकर जारी नए नियमों को लागू कर दिया गया है। मार्च के फ‌र्स्ट वीक में कानपुराइट्स को विभिन्न चौराहों पर लगा ट्रैफिक स्टाफ बाइक ड्राइवर के साथ बैठे पैसेंजर को भी हेलमेट अवश्य लगाने को लेकर अवेयर कर रहा है। सेकेंड वीक से नियम को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट एक्शन मोड पर आ जाएगी। शासन की मंशा है कि हादसे की स्थिति में हेलमेट जीवन रक्षक की तरह काम करता है। फिर वह चलाने वाला हो या फिर पीछे बैठा व्यक्ति। सभी की जान कीमती है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि कानपुराइट्स इस बात तो अच्छी तरह समझेंगे और नए नियम का स्वेच्छा से पालन करेंगे।

बच्चा हो या लेडीज, सब पर होगा लागू

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि बाइक ड्राइव के दौरान चलाने वाले के साथ पीछे बैठने वाला दूसरा व्यक्ति बच्चा हो या फिर लेडीज सभी को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। मार्च के सेकेंड वीक से ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्सर चेकिंग के दौरान नियमों को न फॉलो करने वाले बच्चे व महिलाओं की दुहाई देते हैं। इस लिए पहले डिपार्टमेंट लोगों को अवेयर कर रहा है। इसके बाद एक्शन शुरू होगा।

शासन के आदेशानुसार बाइक चलाने के दौरान ड्राइवर के साथ सीट पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम फ‌र्स्ट मार्च से सिटी में लागू हो जाएगा।

बसंत लाल, एसपी ट्रैफिक