- मंडे शाम बार एसोसिएशन के पास हुई थी फायरिंग
>KANPUR :: कचहरी में मंडे की शाम हुई फायरिंग में एक पक्ष की तरफ से मंडे देर शाम तो दूसरे पक्ष की तरफ से ट्यूजडे केस दर्ज किया गया। पहले पक्ष से धर्मेद्र सिंह उर्फ धर्मू ने चकेरी निवासी एचपी सिंह और चार अज्ञात के खिलाफ 147,148,149,307,506 और सेवन क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मवईया में जमीन का विवाद
इंस्पेक्टर कोतवाली रण बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में ट्यूजडे को एचपी सिंह के पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें दूसरे पक्ष के धमेंद्र यादव, रंजय सिंह, कृष्णानंद झा, सुनील पांडेय, आशुतोष कटिया और गोपाल शरण चौहान और 20-25 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। मवईया में एक जमीन को लेकर अधिवक्ता एचपी सिंह और धमेंद्र यादव उर्फ धर्मू के बीच विवाद चल रहा था। मंडे को इस प्रकरण में पंचायत के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी।