कानपुर(ब्यूरो)।गैस एजेंसी के प्रबंधक और उसके कर्मचारी बेटे ने संचालक से उनकी चेकों को चोरी और फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से करीब 80 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी पर जब पिता-पुत्र से रुपये मांंगे उन लोगों ने धमकी देकर भगा दिया। घर जाने के दौरान सुरेश, उसका बेटा प्रतीक और उनके एक साथी सुरेश तिवारी ने घेर कर मारपीट भी की। पीडि़त ने चकेरी थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

चेक से कराया पेमेंट
जेके कालोनी निवासी वीरेन्द्र ङ्क्षसह की कोयला नगर में गैस एजेंसी है। एजेंसी में बिधनू के गंगापुर निवासी सुरेश शर्मा प्रबंधक था। सुरेश का बेटा प्रतीक भी कार्यालय का काम देखता था। वीरेन्द्र के मुताबिक, बैंक संबंधित दस्तावेज और कई चेकें कार्यालय में रहती थीं। सितंबर 2021 में धोखाधड़ी कर 7.28 लाख रुपये का गबन किया था। मामले की जानकारी होने पर उन्होंने प्रतीक के खिलाफ नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पिता-पुत्र को नौकरी से निकाल दिया था।

रास्ते में घेरकर पीटा
इस बीच प्रतीक के पिता सुरेश ने आफिस में रखीं कई चेकें चोरी कर लीं। धीरे-धीरे खाते से रकम निकलने लगी। जब बैंक में जानकारी की तो पता कि उनके खाते से 80 लाख रुपये निकाल चुका है। उन्होंने सुरेश और प्रतीक से चेंके और रकम वापस मांगी तो उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया। आरोप है कि 10 जून को को एजेंसी से लौटते समय पिता-पुत्र और एक अन्य सुरेश तिवारी ने उन्हें रोककर पीटा। चकेरी थाना प्रभारी शैलेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।