- पेटेंट खत्म होने से इन्हेलर की कीमतों में ढाई गुना तक आई कमी
KANPUR:
सांस की बीमारी सीओपीडी से जूझ रहे पेशेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। इन पेशेंट्स के लिए बेहद जरूरी इन्हेलर्स की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। ऐसा इन्हेलर को लेकर विदेशी फार्मा कंपनियों के पेटेंट खत्म होने की वजह से हुआ है। जिसके बाद देसी कंपनियों ने भी इन्हेलर्स का उत्पादन शुरू किया है और कीमतों में भारी गिरावट हुई है। पहले सीओपीडी पेशेंट्स के लिए जरूरी इंन्हेलर का निर्माण दो विदेशी फार्मा कंपनियां करती थी। पेटेंट होने की वजह से वह इन्हेलर को मनमाने रेट पर ढाई हजार रुपए तक में बेचती थी। वहीं पेटेंट खत्म होने से अब कई और फार्मा कंपनियों ने अपने इन्हेलर बाजार में उतार दिए हैं। जिसकी कीमत 950 रुपए तक है। सीओपीडी के पेशेंट्स को दिन में दो बार इन्हेलर की जरुरत पड़ती है। वहीं दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी कि दो महीने के अंदर ढाई गुना तक कीमतें कम हुई हैं। इस वजह से सीओपीडी के पेशेंट्स को काफी राहत मिली है।