कानपुर (ब्यूरो)। लाइक्स और कमेंट्स के लिए रील बनाने का शौक रियल लाइफ पर भारी पड़ रहा है। कहीं लोग रील बनाने के चक्कर में जिंदगी को खुद खतरे में डाल रहे हैैं तो कहीं पति पत्नी के बीच विवाद की वजह बन रही है रील। बीते 24 घंटे में रील ने दो लोगों की जान ले ली। रील बनाने को लेकर पति से हुए विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं जाजमऊ पुल के ऊपर से पानी में छलांग लगाने वाले युवक की मौत हो गई।
रील को लेकर हुआ विवाद
सेन पश्चिम पारा के स्वर्ण जयंती विहार निवासी सुदेश शर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैैं। परिवार में 31 साल की पत्नी शिवानी शर्मा, 5 साल का बेटा अंश और 9 साल का बेटा अग्रिम हैैं। दोनों की लव मैरिज हुई थी। सुदेश के बड़े भाई सुरेश ने बताया कि अक्सर पति पत्नी में मोबाइल को लेकर विवाद होता था। शिवानी कम कपड़ों में रील बनाती थी और उसे सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट के लिए पोस्ट करती थी। इससे सुदेश तनाव में रहता था। ट्यूजडे नाइट भी रील को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसकी वजह से मारपीट हुई थी। परिवार वालों के सोने के बाद शिवानी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे रात जागे तो मां का शव टंगा देखकर कोहराम मच गया।
पानी समझ कर कूदा, जमीन पर गिरने से मौत
लाइक्स और कमेंट बटोरने के फेर में दूसरा हादसा जाजमऊ इलाके में हुआ। बड़े इमामबाड़ा के पास रहने वाले जावेद के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैैं। छोटा बेटा अजहर रील बनाने का शौकीन है। उसकी गंगा किनारे की कई रील वायरल हो चुकी है। बीते दिनों गंगा में पानी ज्यादा होने पर गंगा में छलांग लगाने का अजहर का वीडियो वायरल हुआ था। बुधवार को अजहर अपने साथी नफीस के साथ गंगापुल पर पहुंचा और उससे वीडियो बनाने को कहा। इसके तुरंत बाद रेलिंग पर चढक़र छलांग लगा दी। अजहर को नीचे गंगा में पानी का अंदाजा नहीं लगा। जहां पर वह गिरा वहां पानी बहुत कम था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। नफीस ने परिवार वालों को सूचना दी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।