- ट्यूजडे को एक लाख डोज की थी कैपेसिटी, 78 हजार से ज्यादा लोगों को लगी कारोना वैक्सीन

- 228 सेंटर्स पर किया गया वैक्सीनेशन, 45 प्लस में 40960 को फ‌र्स्ट और 7971 को सेकेंड डोज दी

KANPUR: कानपुराइट्स ने ट्यूजडे को किसी एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड बनाया। कोविड वैक्सीनेशन के अभियान में अब तक एक दिन में इतनी ज्यादा वैक्सीन कभी नहीं लगी। ट्यूजडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 228 सेंटरों पर वैक्सीनेशन के लिए 1 लाख 400 डोज की कैपेसिटी रखी गई थी। शाम तक चले वैक्सीनेशन अभियान में कुल 78,804 लोगों को वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज लगाई गई। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के 40960 लोगों को वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज लगी। 7971 लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई। वहीं 18-44 साल एज गु्रप में कुल 29,813 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डॉ.मिश्र ने बताया कि सिटी में एक दिन में कोविड वैक्सीनेशन का यह रिकार्ड है।

इन तारीखों में लगी सबसे ज्यादा डोज

27 अगस्त- 68520

16 अगस्त- 57,465

3 अगस्त - 55,765

---------------

9.04 लाख - डोज अब तक 18-44 साल एज गु्रप को लगी

5.23 लाख - डोज अब तक 45-60 साल एज गु्रप को लगी

3.33 लाख - डोज अब तक 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगी

-------------

17.60 लाख - लोगों को कुल वैक्सीन लगी

3.69 लाख - लोगों को सेकेंड डोज लगी

13.91 लाख - लोगों को फ‌र्स्ट डोज लगी

------------------------

आज इन सेंटरों में लगेगी वैक्सीन

18प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

कल्याणपुर, पनकी, सरसौल, बिधनू, कठारा, मेहरबान सिंह का पुरवा, पीएचसी, गुजैनी, मझावन, बिल्हौर, पूरा, सैबसु, नानमऊ, अरौल, मकनपुर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, रैवना, बरीपाल, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, मिर्जापुर, अमौर, रावतपुर, होम्योपैथिक कालेज, गुजैनी, जागेश्वर, जूही, जरौली, उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क (दो सेशन), अभिभावक स्पेशल सेशन ग्रीनपार्क, हर¨जदर नगर, गांधीग्राम, जाजमऊ, विद्या निकेतन ग‌र्ल्स, डीडी विद्या निकेतन, एचएएल, चकेरी हास्पिटल, एयरफोर्स, किदवई नगर, बीएन भल्ला, नौबस्ता, लालपुर, गंगापुर, धरीपुरवा, उर्सला, महिला स्पेशल डफरिन, कानपुर कोर्ट, डिट्रिक्ट जेल, रायपुरवा, चाचा नेहरू, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, हुमायूबाग, सीसामऊ, जीआइसी चुन्नीगंज, नेहरू नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, कृष्णा नगर, पीएचसी हास्पिटल, कंबाइंड हास्पिटल, लोको हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल।

-----------

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज - आईआईटी

--------

18प्लस वालों को कोविशील्ड की सेकेंड डोज - केसा हाउस, सिविल लाइंस, विदेश यात्रा सत्र का आयोजन जीएसवीएम मेडिकल कालेज

--------

18प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- गीता नगर, केशवपुरम, नरपत नगर बर्रा, ग्वालटोली, कृष्णा नगर।

--------

रूरल क्लस्टर वैक्सीनेशन- 20 सेंटरों पर