कानपुर (ब्यूरो)। कोरोना महामारी के समय कोविन पोर्टल के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई थी। अब उसी तर्ज पर अब यू-विन पोर्टल पर गर्भवती व नवजात शिशु से पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण सेंटर्स की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। लोग आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने का डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों व गर्भवती को देश भर में कहीं भी टीका लगवाने की सुविधा दी जाएगी। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यूबी सिंह ने संडे को आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हेल्थ डिपार्टमेंट के स्टॉफ को दी।

स्टाफ को दी जाएंगी ट्रेनिंग
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि फूलबाग स्थित प्राइवेट होटल में संडे से यू विन पोर्टल के संचालन के लिये दो दिवसीय जिला स्तरीय ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। राज्य स्तर से ट्रेनिंग प्राप्त कर आये ट्रेनर मंडे सिटी के आउटर इलाकों में व हेल्थ डिपार्टमेंट के आफिसर्स वेडनेसडे को सिटी के आफिसर्स को ट्रेनिंग देंगे। डॉ सिंह ने बताया कि यूविन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप खुद को तथा अपने फैमिली मेंबर्स को रजिस्टर्ड कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यूविन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं।