कानपुर (ब्यूरो)। शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में जिस रस्सी से कुशाग्र का गला घोंटा गया था, उसकी रिपोर्ट आ गई है। रस्सी पर स्किन पार्टिकल पाए गए हैैं। वहीं विसरा रिपोर्ट में किसी भी तरह का जहर नहीं आया था। फिरौती के लिए लिखे गए लेटर की राइटिंग का भी मिलान हो गया है। इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट भी आरोपियों के खिलाफ आई है। इस पूरे मामले का विटनेस पुलिस ने अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड को बनाया है। पुलिस एक-दो दिन में इस मामले में चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रही है।
एनएसए लगाने की तैयारी
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी कर लगी गई है। अगर चार्जशीट से पहले आरोपी बेल के लिए अप्लाई करते हैैं तो एनएसए की अप्लीकेशन मूव करा दी जाएगी। कोशिश की जाएगी कि मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक में हो। जिससे कम से कम समय में मामले की सुनवाई कराकर पीडि़त परिवार को न्याय और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।
ये है पूरा मामला
रायपुरवा के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्टूबर 2023 को कोचिंग जाते समय उसकी ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किडनैप कर लिया था। उसी दिन घर पर फिरौती का लेटर भेजकर 30 लाख रुपये की मांग थी। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने फिरौती का लेटर लेकर आए युवक की स्कूटी पहचान कर परिवार वालों को जानकारी दी तो परिवार वालों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। 31 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने कुशाग्र की डेडबॉडी रिकवर कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।