- थर्सडे को फतेहपुर के व्यापारी के पास से बरामद हुई थी 53 लाख की नकदी
- मालखाने में चूहे का आतंक, जीआरपी को रुपए सही सलामत रखने की सता रही चिंता
KANPUR। स्टेशन पर एक व्यापारी के पास से 53 लाख रुपए बरामद हुए थे। तीन दिन बीतने के बाद भी यह रुपया अभी भी जीआरपी के मालखाने में रखा हुआ है। मालखाने में चूहों का आतंक है। जीआरपी इंस्पेक्टर को चिंता सता रही हैं कि कहीं इतना रुपया चूहे न कुतर डालें।
सैटरडे को नहीं पहुंची टीम
मामले में फ्राइडे को व्यापारी से पूछताछ करने इनकम टैक्स की टीम आई थी। जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, टीम ने कहा था सैटरडे को बैंक में पैसा जमा कराएगी। लेकिन टीम सैटरडे को नहीं पहुंची। संभावना जताई जा रही है कि मंडे को बैंक खुलने पर इनकम टैक्स की टीम जीआरपी से पैसा लेकर जमा कराएगी।
व्यापारी नहीं दे सका हिसाब
इनकम टैक्स के आफिसर्स के मुताबिक, फतेहपुर के तम्बाकू व्यापारी बरामद हुए 53 लाख रुपए का हिसाब नहीं दे पाए है। व्यापारी को मंडे को एक बार फिर से बरामद हुए 53 लाख रुपए का डिटेल बताने के लिए इनकम टैक्स आफिस बुलाया गया है।