घटतौली की शिकायत के बाद अब यहां भी पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे
KANPUR: राशनिंग दुकानों से लगातार आ रही राशन में घटतौली की शिकायत के बाद अब यहां भी पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। राशन खरीदने के दौरान कोई भी कोटेदार कम राशन देता है तो कार्ड धारक सीधे इनसे शिकायत कर सकेगा। मौजूदा समय में कोटेदार कम राशन देता है और शिकायत करने पर कार्ड कैंसिल कराने की धमकी दे देता है। इसमें विभागीय अधिकारी भी संलिप्त होते हैं। इन पर लगाम कसने के लिए एडीएम सप्लाई डा। बसंतलाल ने पर्यवेक्षकों को तैनात करने का फैसला लिया है। इसको लेकर विभागीय तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यवेक्षक भौतिक निरीक्षण करेंगे, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी।