-रात 12 बजे से लागू हो गए कानपुर से जुड़े टोल प्लाजा पर नए रेट, बड़ौरी और कटोघन टोल में नहीं बढ़ेंगे रेट
KANPUR: एक अप्रैल से देश भर के टोल प्लाजा के साथ कानपुर के आसपास के टोल टैक्स बढ़ गए। इसमें बारा जोड़ में कार, जीप, वैन और हल्के वाहन में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही एक दिन में ही आने व जाने वाले वाहनों को 225 रुपए टोल देना होगा। यह दरें रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। एनएचएआई हर फाइनेंशियल ईयर में टोल की दरों में बढ़ोत्तरी करता है। परियोजना निदेशक द्वारा रिपोर्ट बनाकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। वहां से नए रेट तय कर भेजे गए हैं। इसके साथ ही कानपुर-लखनऊ रूट पर पड़ने वाले नवाबगंज टोल पर भी टोल की दरें 5 से 10 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं।
इसलिए नहीं बढ़े 2 टाेल के रेट
परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि नई दरें एक अप्रैल रात 12 से लागू हो गई हैं। फास्टैग के माध्यम से टैक्स कटेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज-चकेरी से बीच सिक्सलेन का काम होने के चलते बड़ौरी ओर कटोघन टोल की दरों को नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अंतराम और बाराजोड़ टोल से 20 किमी। के दायरे में रहने वाले लोगों को 285 रुपए में मासिक पास मिलेगा।
इस प्रकार हैं नए टोल के रेट
अंनतराम टोल (औरेया)
वन साइड आना-जाना
हल्के वाहन 90 135
हल्के कॉमर्शियल वाहन 145 220
बस और ट्रक 305 460
तीन एक्सल कॉमर्शियल वाहन 335 500
चार से छह एक्सल वाहन 480 720
सात एक्सल से ऊपर वाहन 585 880
बाराजोड़ टोल प्लाजा (कानपुर देहात) की नई दरें
वन साइड आना-जाना
हल्के वाहन 150 225
हल्के कॉमर्शियल वाहन 225 335
बस और ट्रक 480 720
तीन एक्सल कॉमर्शियल वाहन 525 790
चार से छह एक्सल वाहन 740 1110
सात एक्सल से ऊपर वाहन 935 1405
अलियापुर टोल प्लाजा (घाटमपुर) की नई दरें
वन साइड आना-जाना
हल्के वाहन 45 65
हल्के कॉमर्शियल वाहन 70 105
बस और ट्रक 150 225
तीन से आठ एक्सल वाहन 235 350
सात एक्सल से ऊपर वाहन 285 430
खन्ना टोल प्लाजा (महोबा) की नई दरें
वन साइड आना-जाना
हल्के वाहन 50 70
हल्के कॉमर्शियल वाहन 75 115
बस और ट्रक 160 240
तीन से आठ एक्सल वाहन 255 380
सात एक्सल से ऊपर वाहन 310 460