कानपुर (ब्यूरो)। जब से यूपीपीसीएल ने बेहतर पॉवर सप्लाई के लिए 11 केवी फीडर बन्द होने पर सख्त रुख अपनाया है, तब से पशु-पक्षियों की आफत आ गई है। कहीं ट्रांसफार्मर पर बिल्ली के कूदने से फीडर बन्द हो रहा है तो कहीं चूहा बिजली गिरा रहा है। कबूतर, चिडिय़ा, गिलहरी आदि के चिपकने से भी फीडर बन्द होने लगे हैं। यह हम नहीं कह रहे केस्को की रिपोर्ट खुद गवाही दे रही है। इसी तरह कई फीडर बन्द होने की वजह गाडिय़ों के पोल में टकराने आदि भी बताई गई है। इन सब जवाबों को देखकर शायद यूपीपीसीएल ऑफिसर्स को भी नहीं सूझ रहा होगा कि ऐसे में आखिर वो क्या एक्शन लें?

डीडीआर न देने पर चेतावनी
दरअसल गर्मी में कानपुराइट्स को बेहतर पॉवर सप्लाई देने के लिए यूपीपीसीएल ने सख्त मॉनीटरिंग सिस्टम शुरू किया है। पांच मिनट से अधिक 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर बंद रहने और 15 मिनट से अधिक समय तक रेजीडेंशियल फीडर बन्द रहने पर केस्को इंजीनियर्स से जवाब मांगा जा रहा है। डेली डिटेल्ड रिपोर्ट (डीडीआर) ले रहा है। केस्को मुख्यालय के जरिए संबंधित डिस्ट्रिब्यूशन डिवीजन के इंजीनियर को फीडर बन्द रहने पर जवाब देना पड़ रहा है। हालांकि अभी कई डिस्ट्रिब्यूशन डिवीजन जवाब देने में लापरवाही कर रहे हैं, जिसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

डेली बन्द हो रहे फीडर
यूपीपीसीएल के सख्त रुख के बाद भी 11 केवी फीडर बन्द होने की समस्या हल नहीं हो रही है। डेली दर्जनों की संख्या में फीडर बन्द हो रहे हैं। इन फीडर्स की रिपोर्ट जानने के लिए यूपीपीसीएल ने केस्को के सभी 94 सबस्टेशंस के 544 फीडर को रियल टाइम डेटा एक्वीजिशन सिस्टम से जोड़ रखा है। इससे उसे इन फीडर्स की पल-पल की बन्द होने और चालू होने की जानकारी हो रही है। हालांकि कनेक्टिविटी आदि टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से कुछ फीडर की रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक 6 मई की रिपोर्ट के 15 मिनट से कम समय 219 फीडर बन्द रहे थे। हालांकि 11 केवी के 44 फीडर इससे अधिक समय तक बन्द रहे।

-कानपुराइट्स को ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। यूपीपीसीएल के निर्देश के मुताबिक, फीडर बंद होने पर डेली रिपोर्ट भी भेजी जा रहा है। पहले भी बिल्ली, चूहे आदि की वजह से फॉल्ट, ब्रेकडाउन होते रहे हैं।
-- श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी केस्को


इस तरह बन्द रहे 11 केवी फीडर
- 15 मिनट से कम समय तक बंद रहे 219 फीडर
-30 मिनट तक ठप रहे 44 फीडर
- 45 मिनट तक बन्द रहे 149 फीडर
- 2 घंटे तक ठप रहा एक फीडर
(6 मई का हाल)


केस्को की ओर यूपीपीसीएल को भेजी रिपोर्ट
- बर्ड फॉल्ट के कारण उद्योगकुंज दादा नगर का 11 केवी कैनाल रोड फीडर ठप
-गिलहरी चिपकने की वजह से 11 केवी न्यू गुजैनी फीडर हुआ बंद
-बिल्ली कूदने से शिवनगर ट्रांसफार्मर के रेडिएटर में छेद, ऑयल रिसने से चरण सिंह फीडर बंद
-अंबेडकरपुरम कल्याणपुर फीडर के सेक्टर-4 में लाइन पर गिलहरी चिपकने से फीडर हुआ बंद
-रमजानी चौराहा ट्रांसफार्मर में गिलहरी के कारण पशुपति नगर का 11 बस स्टॉप फीडर हुआ बंद
-डीटी बुशिंग में बिल्ली कूदने से पशुपति एफडी1 फीडर बन्द हुआ
-लाइन में कबूतर चिपकने से हैलट का पामकोर्ट फीडर हुआ बंद
-पप्पू शाह ट्रांसफार्मर पर बिल्ली चिपकने से रावतपुर फीडर हुआ बंद
-लाइन में गिलहरी चिपकने से रोशन नगर नमक फैक्ट्री फीडर अर्थ फॉल्ट पर ट्रिप हुआ
-गिलहरी चिपकने से विनायकपुर नमक फैक्ट्री फीडर ट्रिप हुआ
(नोट: डिटेल 16 से 31 मार्च की है)