- सैटरडे को 1540 लोगों की एंटिजेन बेस्ड रैपिड कार्ड से हुई जांच, 130 निकले पॉजिटिव
KANPUR: एक तरफ जहां शहर में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड कार्ड से कोरोना की टेस्टिंग तेज कर दी है। वहीं आरटीपीसीआर सैंपल अब कम लिए जा रहे हैं। सैटरडे को कुल 1540 लोगों के एंटिजिन बेस्ड रैपिड कार्ड से कोरोन जांच हुई। जिसमें से 130 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं 421 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 126 जांचे ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीनों से की गई।
51 पेशेंट हुए स्वस्थ
सैटरडे को 51 कोरेाना संक्रमित पेशेंट स्वस्थ हो गए। जिन्हें अलग अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। इसी के साथ अब तक कानपुर में 2189 संक्रमित सही हो चुके हैं। सैटरडे को 11 पेशेंट एलएलआर हॉस्पिटल से, 9 रामा मेडिकल कालेज से, 5 ईएसआई जाजमऊ हॉस्पिटल से, 7 एसपीएम हॉस्पिटल से, 9कांशीराम हॉस्पिटल से और 10 नारायणा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए।
-------------------
इन इलाकों में मिले संक्रमित-
मेडिकल कालेज कैम्पस, तिलक नगर, हर्षनगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, आरकेनगर, अशोक नगर, केशव नगर, गोविंद नगर, हूलागंज, कमला नगर, बाबूपुरवा, पांडुनगर, रावतपुर, लाजपत नगर, शास्त्रीनगर, श्याम नगर, कमला नगर, गुजैनी, बेनाझाबर, दबौली, शिवकटरा, मूलगंज, नयागंज, आजादनगर, लखनपुर, विष्णुपुरी, शारदा नगर, अर्मापुर, कैंट, रेलबाजार, नयापुरवा, अनवरगंज, छोटी जूही, रतनलाल नगर, नेहरू नगर, लालबगंला, रामपुरम, चकेरी, तात्याटोपे नगर।
इन इलाकों के संक्रमितों की मौत
गुजैनी- 50 साल महिला
पुराना कानपुर-56 साल महिला
कल्याणपुर- 60 साल महिला
विजय नगर-60 साल महिला
लालबगंला-55 साल पुरुष
आरके नगर-46 साल महिला
काकादेव-52 साल पुरुष
चौक सर्राफा-43 साल पुरुष
साहब नगर-61 साल पुरुष
नौघड़ा-82 साल पुरुष