कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में यूपी व असम के बीच चल रहे रणजी मुकाबले के अंतिम दिन मंडे को खराब मौसम व मैदान गीला होने के कारण मैच नहीं हो सका। मैच रेफरी और अंपायर्स ने मैदान जायजा लेने के बाद मैच ड्रा करने का डिसीजन लिया। इस लिए दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
सुखाया नहीं जा सकता
बारिश होने के कारण मैदान पूरी तरह से गीला हो चुका था। पिच में कवर का पानी रिमूव करने के बाद देखा गया तो पिच बिल्कुल सही थी, लेकिन आउट फील्ड बहुत गीली थी। सुबह आठ बजे ही असम व यूपी की टीम ग्राउंड पहुंच गई थी ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर भूपेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर पहले सुपर सोपर से कवर का पानी सुखाया है। इसके बाद कवर हटाया। यहां पर अंपायरों ने मैदान में आकर पिच की स्थिति को देखा। काफी कोशिशों के बाद भी मैदान को पूरी तरह सुखाया नहीं जा सका।
३१६ रन पर है असम
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम का स्कोर ११३ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ३१६ रनों पर था। यहां पर असम को यूपी की पहली पारी के बराबर पहुंचने के लिए अभी २३२ रन और बनाने थे। क्योंकि यूपी ने अपनी पहली पारी ५४८ रनों पर डिक्लेयर की थी।