- दिल्ली से आते समय नौबस्ता नहीं उतरना होगा साउथ के कई एरियाज के लोगों को

- पनकी में रैंप बनाने जा रहा एनएचआई, जुलाई तक शुरू हो सकता है काम, रोड एक्सीडेंट में आएगी कमी

KANPUR: साउथ में रहते हैं और नौबस्ता और बर्रा चौराहे पर लगने वाले जाम में फंसकर परेशान होते हैं तो अब आपकी यह परेशानी जल्द दूर होने वाली है। दरअसल, एनएचआई कानपुर-झांसी फ्लाईओवर में पनकी के पास रैंप बनने जा रहा है। जुलाई तक इसे शुरू किया जा सकता है। इससे जाम तो कम होगा ही और रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी।

नौबस्ता नहीं उतरना होगा?

अभी साउथ के विश्वबैंक बर्रा, रतनलाल नगर, बर्रा गांव और अन्य एरियाज के लोगों को दिल्ली की ओर से आते समय नौबस्ता जाकर रैंप से उतरकर वापस आने की जरूरत नहीं होगी। रैंप बनने से यहां के लोग आसानी से गुजैनी के पास ही हाईवे के बाईपास पर फ्लाईओवर से उतर सकेंगे।

भौंती नहीं जाना होगा

इटावा, दिल्ली, झांसी की ओर जाने के लिए भी उन्हें फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए भौंती नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यहां रैंप बनाया जाएगा। रैंप बनने के बाद नौबस्ता, बर्रा के पास लगने वाला जाम भी नहीं लगेगा। इस रैंप की डिजाइन बनने का काम शुरू हो गया है। जुलाई में पनकी अंडरपास के गार्डर के साथ रैंप का भी काम चालू हो जाएगा।

गार्डरों में डाले गए नंबर

पनकी अंडरपास के टूटे गार्डरों में मेंटिनेंस एजेंसी के कर्मचारियों ने नंबर डाल दिये हैं। इससे अभियंताओं को गार्डरों की मरम्मत में आसानी हो जाएगी।

किन क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा?

- बर्रा

- गुजैनी

-मेहरबान सिंह का पुरवा

- विश्व बैंक बर्रा

- बर्रा गांव

- सीटीआई, गोविंद नगर

- अन्य एरियाज