कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी ट्रैफिक तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि सिटी के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योजना के फस्र्ट फेज में सिटी के दो चौराहों को स्मार्ट चौराहे के रूप में डेवलप किया जाएगा। दोनों चौराहों को डेवलप करने के लिए स्टेरिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर कानुपराइट्स को दोनों चौराहों में बदलाव दिखाई देने लगेगा।
जाम से कानपुराइट्स को मिलेगी राहत
ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक टाटमिल चौराहे से बस अड्डे व रामादेवी की तरफ जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ पूरी तरह से खाली करा कर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा टाटमिल-रामादेवी रोड पर दाईं तरफ बने सामुदायिक शौचालय को तोड़ा जाएगा। इसकी वजह से रामादेवी से टाटमिल आने वाले वाहनों को फ्री लेन से पास होने में काफी प्रॉब्लम होती है। लिहाजा यहां जाम की स्थिति भी बनी रहती है। एक माह के अंदर चौराहे पर लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।
सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी शिफ्ट करेंगे
डीसीपी ट्रैफिक तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि रामादेवी चौराहे को स्मार्ट चौराहा बनाने के लिए जहां रोशनी की व्यवस्था करने के साथ फुटपाथों को खाली कराया जाएगा। वहीं चकेरी थाने के सामने सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को रामादेवी से नौबस्ता जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया जाएगा। खाली कराए गए अतिक्रमण दोबारा न हो इसके लिए एक्सट्रा फोर्स तैनात किया जाएगा। अतिक्रमण दोबारा होने पर चौराहे पर तैनात रहने वाले ट्रैफिक स्टॉफ को जिम्मेदार माना जाएगा।
यह कार्य होंगे
- हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगे
- वॉल पेंटिंग व ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए जाएंगे
- चौराहों पर लगे बूथ व अतिक्रमण को हटाया जाएगा
- चकेरी थाने के सामने लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाएगा
- प्राइवेट संस्थाओं को आकर्षक स्क्रीन लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा
- 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं रहेगा
- टाटमिल-रामादेवी रोड पर लगने वाला टेंपो स्टैंड हटाया जाएगा
'' सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत टाटमिल व रामादेवी चौराहे को स्मार्ट चौराहे के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। एक माह के अंदर कानपुराइट्स को दोनों ही चौराहों पर परिवर्तन दिखाई देने लगेगा.ÓÓ
तेज स्वरूप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक