कानपुर (विष्णु तिवारी) बारिश को लेकर पिछले दिनों मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। ऐसे में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम अलर्ट मोड पर था। जलभराव न हो इसके लिए सीसामऊ नाले के गेट खोल दिए गए हैं। जलभराव वाले इलाकों में टीमों को भेजा गया। ताकि जलभराव की समस्या को दूर किया जा सके। झमाझम बारिश से गोविंद नगर चावला मार्केट, कर्रही रोड, कर्रही- हमीरपुर रोड डूब गई। सिविल लाइंस, किदवई नगर, , मरियमपुर रोड, विजय नगर, गल्ला मंडी, शास्त्री नगर, सर्वोदय नगर, आरटीओ रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।
कहीं पेड़ गिरा तो कहीं सड़क धंसी
तेज बारिश के कारण जाजमऊ चुंगी रोड के पास सड़क धंस गई। जिसमें एक टेंपो लोडर का अगला हिस्सा गड्ढे में समा गया। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके अलावा तिलक नगर पुराना एआरटीओ के पास आंधी बारिश के चलते पेड़ गिर गया। वार्ड-10 के पार्षद अवनीश खन्ना ने बताया कि पेड़ गिरने के दौरान आसपास कोई नहीं था, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। जाजमऊ में सड़क धंसने से लोडर फंस गए। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा। एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि 28.4 मिलीमीटर बरसात हुई।