कानपुर (ब्यूरो) झकरकटी बस अड्डे में प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए टीनशेड लगी हुई थी। जहां पैसेंजर्स के बैठने के लिए चेयर लगी हुई थी। मेट्रो व झकरकटी सामानांतर पुल निर्माण के दौरान वह बिल्डिंग व भी दरक चुकी है। इसके साथ ही छत पर लगी टीन शेड भी जवाब दे चुकी है। लिहाजा बरसात व धूप के दौरान पैसेंजर्स को विभिन्न समस्या फेस करनी पड़ती है। झकरकटी एआरएम के मुताबिक समय-समय पर मेंटीनेंस वर्क होता रहता है। रीडेवलपमेंट का कार्य मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार होने के बाद किया जाना है।