रात का टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो गया था
KANPUR: गर्मी से परेशान कानपुराइट्स को बुधवार को खासा सुकून मिला। आसमान पर बदली छाए रहने से दिन का तापमान मंगलवार की अपेक्षा कम रहा। वहीं देर रात तेज हवाओं के बाद जोरदार बारिश शुरू हुई। इससे पिछले दिनों लगातार रात में पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली। रात का टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो गया था।
सफाई हुई बेकार
इन दिनों नगर निगम की टीम मानसून की तैयारियों में भी जुटी हुई। नाले-नालियों की सफाई कर रही है। गोविन्द नगर, किदवई नगर, साकेत नगर, जूही, साकेत नगर आदि मोहल्लों में नाले-नालियों से निकाली गई वहीं किनारे जमा कर दी। जो कि बुधवार की देररात काफी देर तक हुई जोरदार बारिश में बहकर वापस नाले-नालियों में चली गई। सिल्ट रोड्स पर भी बह गई। इससे थर्सडे को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
डेट--मैक्सि.-- मिनि।
21 अप्रैल-- 36.4-- 25.4
20 अप्रैल-- 39.6-- 20.4
19 अप्रैल-- 39.6--20.4
18 अप्रैल-- 37.8-- 19.6
17 अप्रैल-- 37.4-- 24.6
16 अप्रैल-- 40.8-- 21.4