कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप इन दिनों ट्रेन से बिजनेस मीटिंग में जाने या कहीं पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अलर्ट रहें क्योंकि कोहरे के चलते आप सही समय पर पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। चौंंकाने वाली बात यह है कि कोहरे आगे रेलवे ने सरेंडर भी कर दिया है। रेलवे की आरे से इमरजेंसी में ही सफर करने का मैसेज भी जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन के सफर पर जाने वाले हैं तो पूरी तैयारी करके ही घर निकलें। साथ ही सेकेंड ऑप्शन भी रेडी करके रखें। नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भले ही आप वीआईपी ट्रेन से ही क्यों न जा रहे हों।

139 व एनटीईएस एप भरोसेमंद
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेनों की लेटलतीफी की लोकेशन लेने के लिए पैसेंजर्स 139 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकता है। वहीं रेलवे के एनटीईएस एप को डाउन लोड ट्रेन की लाइव लोकेशन ले सकता है। क्योंकि यह एप रेलवे का है तो अन्य प्राइवेट एप की अपेक्षा इससे भरोसा जताया जा सकता है। ट्रेनों के अधिक लेट होने पर वीआईपी ट्रेनों में पैसेंजर्स को लंच, मिनी लंच व ब्रेक फास्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।

इमरजेंसी में ही करें सफर
ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से डेली हजारों पैसेंजर्स विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे है। जिसमें रेलवे चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है। कोहरे के दौरान सेफ ड्राइव के लिए ट्रेनों की रफ्तार को काफी कम कर दिया जाता है। इस लिए रेलवे ने अपने पैसेंजर्स से इमरजेंसी में ही जर्नी करने का मैसेज जारी कर चुकी है।


डेली आ रही शिकायतें
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी एसएस कामर्शियल आफिस में डेली दर्जनों की संख्या में पैसेंजर्स ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से होने वाली विभिन्न शिकायत लेकर आते हैं। जिसमें तीन शिकायत काफी संख्या में आ रही र्हं। जिसमें कनेक्टिंग जर्नी, इंटरनेशनल फ्लाइट छूट जाने व मीटिंग पर समय पर न पहुुंच पाने की है। पैसेंजर्स इनका हवाला देकर रेलवे स्टॉफ से झगड़ा करते हुए दिखाई देना वर्तमान में आम बात हो गई है।


एसी वेटिंग व रिटायरिंग रूम फुल
कोहरे की वजह से नार्मल ट्रेनों को दूर वीआईपी ट्रेनें भी तीन से सात घंटे लेट से कानपुर आ रही हैं। इसके चलते एसी वेटिंग रूम व रिटायरिंग रूम फुल हंै। वहीं, वेटिंग रूम व रिटायरिंग रूम पैसेंजर्स की डिमांड के मुताबिक न के बराबर है। लिहाजा बड़ी संख्या में पैसेंजर्स का खुले में प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

दो सप्ताह पहले हुई थी शुरुआत
ट्रेनों की लेटलतीफी की शुरुआत दो सप्ताह पूर्व शुरु हुई थी। लगातार कोहरा पडऩे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी का समय और बढ़ता जा रहा है। दो सप्ताह पूर्व लगभग आधा घंटे लेट से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस वर्तमान में तीन से चार घंटे लेट चल रही हैं। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों की बात करें तो तीन से चार घंटे लेट चलने वाली ट्रेनें वर्तमान में 20 घंटे से अधिक लेट चल रही हैं।

कैंट साइड पैसेंजर लोड
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड वर्तमान में रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से सिटी साइड में बने स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग, टिकट रूट व पैसेंजर हॉल को तोड़ दिया गया है। लिहाजा वर्तमान में पैसेंजर्स का पूरा लोड स्टेशन के कैंट साइड पर हो गया है। जिसकी वजह से रात में प्लेटफार्म पर अधिक मारामारी हो जाती है।

यह ट्रेनें चल रहीं लेट
रिवर्स वंदेभारत एक्सप्रेस, श्रमशक्ति, सिकंदराबाद-गोरखपुर, बिहार संपर्क क्रांति, बरौनी-नई दिल्ली, भुवनेश्वर राजधानी, ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती, स्वतंत्रता सेनानी, जयनगर गरीब रथ आदि दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन से 20 घंटे लेट चल रही हैं।